वाट्सऐप हैक : छत्तीसगढ़ के इन चार बड़े लोगों की हुई जासूसी… तो देशभर में 40 और विश्वभर में 1400 लोगों की निजता पर लगी सेंध

वाट्सऐप हैक : छत्तीसगढ़ के इन चार बड़े लोगों की हुई जासूसी… तो देशभर में 40 और विश्वभर में 1400 लोगों की निजता पर लगी सेंध

RNNEWS CHHATTISHGARH

03/11/19

रायपुर/नई दिल्ली. आदमी अब क्या-क्या छुपाए और क्या-क्या बचाए। जिस वाट्सऐप को आप सबसे संचार का सबसे गुप्त माध्यम समझकर बैठे थे, वह अब लोगों की निजता और आजादी का उल्लंघन कर रहा है। अक्टूबर माह में पहली बार वाट्सऐप हैक करने का बड़ा खुलासा हुआ है।

छत्तीसगढ़ में इन चारों को खास मकसद से किया गया टारगेट

दरअसल, सैन फ्रांसिस्को में एक अमरीकी संघीय अदालत में सैकड़ों लोगों की वाट्सऐप के जरिए जासूसी करने के खुलासे के बाद छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है। वाट्सऐप के जरिए जानकारियां चुराई गई थीं, जिसमें बस्तर की बेला भाटिया, सामाजिक कार्यकर्ता व वकील शालिनी गेरा, डिग्री प्रसाद चौहान और पूर्व में बीबीसी से जुड़े शुभ्रांशु चौधरी टॉप लिस्ट में थे। इन लोगों पर किसी खास मकसद के लिए टारगेट हुआ है। इन पर सभी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकारें को इस हैकिंग मामले की जांच की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।…

RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बादल छंटते ही बढ़ी ठंड, तेजी से गिर रहा तापमान बाजार में गर्म कपड़ो की खरीददारी बढ़ी

🔊 Listen to this बादल छंटते ही बढ़ी ठंड, तेजी से गिर रहा तापमान बाजार …