पुलिस चेकिंग में गयी एक व्यक्ति की जान नेशनल हाइवे पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम ए एस पी के हस्तक्षेप से यातायात हुआ सामान्य

पुलिस चेकिंग में गयी एक व्यक्ति की जान नेशनल हाइवे पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम ए एस पी के हस्तक्षेप से यातायात हुआ सामान्य

रोहतास/सासाराम के दरीगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस की वाहन चेकिंग में एक 22 वर्षीय व्यक्ति की जान ले ली। जिसके बाद ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे टू पर जमकर बवाल काटा।

गौरतलब है कि दरीगांव थाना क्षेत्र के लड़ुआ गांव के निवासी राकेश कुमार किसी काम से सासाराम अपनी बाइक से गया था। जिसके बाद काम कर वह वापिस अपने गांव की तरफ लौट रहा था तभी
दरीगांव थाना ने कादिरगंज के पास वाहन चेकिंग लगाया था। जिसमें वाहनों के कागजात की जांच की जा रही थी। लिहाजा पुलिस ने मृतक राकेश कुमार को भी पूछताछ के लिए रोका। जिसके बाद राकेश ने अपने घर फोन कर कागज लाने के लिए कहा इसके बाद राकेश के भाई ने कहा कि गाड़ी का सारा कागज सही है मैं फौरन वहीं पर ले कर आ रहा हूं।

हालांकि मृतक राकेश के बड़े भाई ने बताया कि पुलिस ने ₹500 की डिमांड की थी। ज्यादा पैसे ना होने की वजह से वहां से वापिस अपने घर जाने लगा जाने के दौरान ही उसे इस बात का एहसास हो रहा था कि कहीं पुलिस उसका पीछा तो नहीं कर रही। जिसके बाद ताराचंडी के करीब नेशनल हाईवे टू के पास पहुंचते ही ट्रक की चपेट में आ गया। जिसके बाद उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं मृतक के चाचा ने
दरीगांव थाना के पुलिस पर आरोप लगाया कि दरीगांव थाना की पुलिस आए दिन वाहन चेकिंग अभियान के नाम पर लोगों से अवैध वसूली करती है। साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी लोगों ने सवाल का उठाया। वहीं मृतक राकेश के भाई ने काफी गुस्से में बोला कि दरीगांव पुलिस मेरे भाई को औरंगाबाद का व्यक्ति बताकर ट्रैक्टर पर लाद कर ले जा रही थी तभी गांव वाले ने मुझे इस बात की जानकारी मिली कि मेरे भाई का एक्सीडेंट हो गया है। जिसके बाद जैसे ही घटनास्थल पर पहुंचा तो देखा कि पुलिस ट्रैक्टर पर लादकर लाश को ले जा रही थी जिसके बाद ग्रामीणों ने लाश को अपने कब्जे में लेकर नेशनल हाईवे टू 2 को जाम कर दिया और जमकर हंगामा क्या।

जाहिर है पुलिस की कार्यशैली पर गांव के लोगों में काफी आक्रोश था तो वहीं मृतक के परिवार ने कहा कि पुलिस मृतक राकेश कुमार के शव को औरंगाबाद क्यों लेजा रही थी। जबकि उसे इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि मृतक कहां की है ऐसा परिजनों का कहना है घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी हृदय कांत सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता एवं विकास पदाधिकारी स्मृति ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। और परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की आश्वासन देकर जाम को हटाया गया ।

 

RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कलेक्टर ने दो बदमाशों को किया जिला बदर

🔊 Listen to this कलेक्टर ने दो बदमाशों को किया जिला बदर RN NEWS CHHTTISGARH …