प्रेस विज्ञप्ति
हत्या के प्रयास करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 24 घंटे के भीतर भेजा जेल
RN NEWS CHHTTISGARH
दिनांक 17.11.2019
छत्तीसगढ़ ÷ गिधौरी टुंड्रा प्रार्थी विजय पिता दिलहरण कैवर्त्य उम्र 23 साल साकिन रामपुर थाना कसडोल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह अपने मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 04 एम 2795 में अपने दोस्तों को साथ ग्राम बलौदा आए थे बलोदा से वापस अपने गांव रामपुर जा रहे थे तो रात्रि करीब 8/00 बजे ग्राम हसुवा के शीतला मंदिर के पास एक व्यक्ति द्वारा इशारा करके इनकी गाड़ी रुकवा रहे थे यह नही रुका आगे बढ़ गया फिर जिग्रासा बस वापस आकर क्यों रुकवा रहे थे पूछने पर ग्राम हसुवा के भानु प्रताप गुप्ता द्वारा गाली गलौज करने लगा।*
*जिसे मना करने पर आरोपी भानु प्रताप गुप्ता द्वारा धारदार चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया जिससे एक व्यक्ति अतड़ी बाहर निकल गया है जिसे तत्काल रामकृष्ण हॉस्पिटल बिलासपुर इलाज हेतु रवाना किया गया प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 261/19 धारा 307 भादवि कायम कर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया नीतू कमल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवोदिता पाल अनु विभागीय पुलिस अधिकारी बिलाईगढ़ श्री संजय तिवारी द्वारा दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन पर आरोपी के सकुनत ग्राम हसुवा मे घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय बिलाईगढ़ में पेश किया गया। जहाँ से रिमांड पर उपजेल बलौदाबाजार भेजा गया
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें