भारी बहसा-बहसी के साथ मितानिन चुनाव निरस्त

भारी बहसा-बहसी के साथ मितानिन चुनाव निरस्

RNNEWS CHHATTISHGARH

19/11/19

 

सारंगढ। ग्रामीण स्तर में बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं को घर घर पहुंचाने वाली एवं मातृ शिशु देखभाल में प्रथम सहयोगी होती है,बता दें कि ग्राम कोसीर में कुर्मीपारा,मंदिर पारा,एवं नावातरियापारा से देव कुमारी श्रीवास मितानिन पद पर कार्यरत थी जिनके पदोन्नति के बाद मितानिन का पद खाली हो चुका है और इस मितानिन पद के लिए एक दर्जन से भी ज्यादा महिलाएं दावेदारी करती नजर आई बाकी महिलाओं को आपसी समझौते से मना तो लिया गया परंतु मालती श्रीवास,गीता बरेठ ममता चंद्रा,अपने-अपने समर्थकों के साथ मितानीन बनने जद्दोजहद करती नजर आईं और इसी क्रम में आज सभी महिलाओं के समर्थन से आज मितानीन का निर्वाचन किया जाना था जिसके लिए विकासखंड समन्वयक मीना लहरे एवं ब्लाक समन्वयक उर्मिला साहू पहुंची थी मगर महिलाओं में स्थिति ऐसी बन गई की महिलाएं एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लग गयी और बात इतनी बढ़ गई की आज फिर तिसरी बार मितानिन चुनाव बीच में हि समाप्त करना पड़ गया।

 

RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

खरसिया थाना क्षेत्र के देवगांव. भालुओं का आतंक आज सुबह खूंखार भालू के हमले से दो लोगों की दर्दनाक मौत

🔊 Listen to this खरसिया थाना क्षेत्र के देवगांव. भालुओं का आतंक आज सुबह खूंखार …