दो युवा प्रेमी ने सादी के झांसे देकर बुलाया जिसमें दो नाबालिक स्कूली छात्राओ के साथ 7 युवाओं ने कियाा गैैैंगरेप
RN NEWS CHHTTISGARH
2/12/2019 मनहरण बंजारे की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ ÷जिला बलौदा बाजार थाना क्षेत्र सरसीवां इलाके में भी एक बार इंसानियत को शर्मनाक कर देने वाली घटना सामने आई है जिसमें दो नाबालिग स्कूली छात्रों के साथ युवाओं ने किया गैंगरेप जिसमें नाबालिग भी शामिल है युवाओं द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया जनकारी मिली है कि 2 ग्राम स्कूली छात्रों के अपहरण के मामले में पुलिस को संदिग्ध अपहरण कर्ता युवक और अपचारी बालक स्कूली छात्र के फोन नंबर का पता लगा लगाया गया यह भी पता चला कि वे पांच दिसंबर को दिल्ली के लिए रवाना हो गए है पुलिस ने फोन करके अपहरण कर्ताओ से बात की और उन पर इतना दबाव बनाया कि छात्राएं रास्ते से घर लौटने राजी हो गई इतना ही नहीं अपहरण कर्ताओं उन्हें रास्ते में छोड़ कर भागे इधर उधर पुलिस ने छात्रों को बस स्टैंड पर अपनी सुरक्षा में लिए तो खुलासा हुआ कि उनके साथ गैंगरेप हुआ है तो पुलिस मामले में हड़कंप मच गया इलाके में आक्रोश फैलने की आशंका में पुलिस ने मामले को गोपनीय रखकर जांच तेज की ओर अपहरणकर्ताओं यो का अपचारी बालक के साथ ही उन सभी दोस्तों को धर दबोचा जिसके यह छात्रों को ठहराया गया और गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया आरोपियों की गिरफ्तारी और दस्तावेजी कार्रवाई में पुलिस को 4 दिन और लगेंगे जिसके बाद मीडिया को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई लेकिन अब भी इलाके में रोष व्याप्त हो गया है
पुलिस दावा कर रही है कि छात्राओं को गुमशुदा अपहरण की सूचना पुलिस को मिली है स्कूल के लिए निकली है छात्र घर नहीं लौटी तो परिजन रिश्तेदारों पर परिचितों के यहां इनकी तलाश करते रहे इसके मुताबिक परिजनों ने 5 दिसंबर को थाना सरसीवा में आकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया जहां थाना प्रभारी द्वारा गुम इंसान क्रमांक 54 2019 एवं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की शंका के आधार पर मामले में धारा 363 पाचवी कायम कर विवेचना में लिया गया दावा किया जाता है कि मामले की संवेदनशीलता को देते हुए पुलिस द्वारा तत्काल पतासाजी प्रारंभ कर दिया गया परंतु 5 दिसंबर को ही मुख्य आरोपी अनिल एवं उनके साथी दो नाबालिग छात्रों को साथ ले जाकर दिल्ली के लिए रवाना हो चुके थे पुलिस द्वारा जब आरोपी के प्राप्त मोबाइल नंबर पर संपर्क कर समझाएं गई इतना ही नहीं अपहरणकर्ताओं पर काफी दबाव बना लिया गया तो वह बिलासपुर से ही वापस लौटने को राजी हो गए परंतु गिधौरी बस स्टैंड में पुलिस को दोनों नाबालिग बालिकाए ही नजर आई पता चला कि अपहरण करता उन्हें छोड़कर फरार हो गए हैं यही पुलिस को पता चला कि बालिकाएं गैंगरेप का शिकार भी हुए हैं पूछताछ में नाबालिगों ने अपने साथ 2 से 5 दिसंबर के बीच घटित अनाचार की घटना को बताया
खबर है कि गैंगरेप के खुलासे के बाद सरसिवा थाना द्वारा पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार नीतीश कमल ने निर्देश सुश्री नेपाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं विभागीय अधिकारी पुलिस संजय तिवारी के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक आर एस एवं स्टाफ द्वारा तत्काल तत्परता से जांच करते हुए मुख्य आरोपी अनिल पिता लाल जी के 19 वर्ष निवासी ग्राम मधुबन खुर्द और औपचारिक ब्लॉक को घेरे में लिया गया इसके बाद गैंगरेप के अन्य आरोपी के नाम सामने आए और आरोपियों नागेश्वर पिता महेश राम पटेल 25 वर्ष निवासी ध्वनि छबीलाल पिता पुरुषोत्तम केवल 23 वर्ष गाताडीह नंद लाल पिता घनश्याम यादव 28 वर्ष धोनी उदयराम पिता तिहारो रात्रि 32 वर्ष गोराडीपा प्रदीप कुमार पिता मालिक ग्राम अजय 29 वर्ष भी पटोला को गिरफ्तार कर लिया गया संपूर्ण कार्यवाही उप निरीक्षक रेसिंग सहायक उप निरीक्षक संजीव सिंह राजपूत सहायक उपनिरीक्षक मनोहर सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक नवीन शुक्ला आरक्षक राजेश सहाय तोड़े भुनेश्वर चंद्रा कमल किशोर महिलांगे मुकेश रात्रि एवं प्रमोद साहू द्वारा की गई
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें