सहरसा रेलवे स्टेशन पर कोरोना के चतुरगढ़ मरीज से मिलने से हचंप
आर.एन. न्यूज चैनल
25/03/20 सोनू कुमार सिंह
सहरसा रेलवे स्टेशन पर कोरोना के चतुरगढ़ मरीज से मिलने से हचंप
समस्तीपुर-सहरसा मेमू ट्रेन से शनिवार को कोरोनावायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आरपीएफ, जीआरपी, टीटीई और रेल चिकित्सक की टीम ने उसे पकड़ कर एम्बुलेंस से जाँच के लिए भेजा।
सहरसा। समस्तीपुर-सहरसा मेमू ट्रेन से शनिवार को कोरोनावायरस का संदिग्ध मरीज मिलने से स्टेशन पर हड़कंप मच गया। आरपीएफ, जीआरपी, टीटीई और रेल चिकित्सक की टीम ने उसे पकड़ कर एम्बुलेंस से जाँच के लिए भेजा। तब जाकर रेलकर्मी ने राहत की सांस ली।
रेल चिकित्सक अनिल कुमार ने बताया कि टेम्परेचर मशीन से उक्त युवक की जाँच करने पर नार्मल पाया गया।
लेकिन कोरोनावायरस की सघन जाँच के लिए एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। इच्छुक मरीज सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड व खजुरी पंचायत के बलही गांव निवासी विनोद राय (35) है। ये आसम के कामाख्या से आया था। उसके साथ ग्रामीण मंटून राय भी थे। दोनों ने बताया कि हमलोग कामाख्या में पेन्टर का काम करते हैं। यहाँ अचानक तबियत खराब हो जाने से गाँव वापस जा रहे थे।
लेकिन साथ आये मंटून राय को अपने साथी को खांसते देख मन में शंका उत्पन्न होने से पुलिस को फोन कर दिया गया। तब जाकर रेलमैनियो ने योग्य को जाँच के लिए भेजा। ईमानदार मरीज के बड़े भाई शंकर राय ने बताया कि मेरे भाई को कब्ज और गैस की शिकायत रहने पर हमेशा बीमार रहता था।
RN NEWS CHHATTISGARH असली जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर लाइक और टि्वटर फॉन्ट करें