Breaking News

कोई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं है क़ोरोना पाजीटिव एक समान नाम से हुआ भ्रम कोरबा की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूरी तरह सुरक्षित और काम पर मुस्तैद

कोई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं है क़ोरोना पाजीटिव
एक समान नाम से हुआ भ्रम
कोरबा की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूरी तरह सुरक्षित और काम पर मुस्तैद

RN NEWS CHHATTISGARH

कोरबा, (देशबन्धु)। कोरबा जिले में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क़ोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित है। जिले की कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क़ोरोना संक्रमित नही है। आज सोशल मीडिया में प्रसारित खबर पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने खबर को भ्रामक और अपुष्ट जानकारी वाली बताया है। क़ोरोना संक्रमित कटघोरा निवासी महिला से नाम मे समानता के कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के क़ोरोना पाजिटिव होने का भ्रम हुआ है।


उल्लेखनीय है कि कटघोरा की एक 50 वर्षीय महिला क़ोरोना जाँच में संक्रमित पाई गई है और उनका इलाज रायपुर के AIIMS मे किया जा रहा है, जहाँ उनके स्वस्थ में लगातार सुधार हो रहा है। जिले के महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 35 वर्ष की अन्य हमनाम महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा नगर वार्ड १४ में कार्यरत है। इंदिरा नगर-१ आंगनवाड़ी में कार्यरत इस महिला का भरा पूरा परिवार है तथा इनकी एक बेटी है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के परिवार के सभी सदस्य पूरी तरह स्वस्थ और आज तक उनमें से किसी में भी क़ोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की यह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी कटघोरा के क़ोरोना संक्रमित इलाक़े वार्ड ११ की ही रहवासी है और क़ोरोना पोज़िटिव महिला भी इसी वार्ड की रहने वाली है। एक जैसा नाम होने के कारण आंगनवाड़ीकार्यकर्ता के कोरोना संक्रमित होने की खबर कई सोशल मीडिया माध्यमों में वायरल हुई है। परंतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूरी तरह से स्वस्थ है और अभी तक क़ोरोना संक्रमित नही है।

RN NEWS CHHATTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कोरोना  महामारी एसी आई है की दुनिया के लोगों को साफ सफाई की एसी ग्यान दे रही है व सोशल डिस्टेनशन का पालन करना भी सीखा रही हैं 

🔊 Listen to this कोरोना महामारी एसी आई है की दुनिया के लोगों को साफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *