सहस्त्रबाहु जयंती एवं स्नेह मिलन समारोह 3 नवंबर को, पुराना बस स्टैण्ड से निकलेगी शोभायात्रा

कोरबा/सर्ववर्गीय जायसवाल कल्चुरी समाज के अराध्य देव भगवान सहस्त्रबाहु की जयंती 3 नवंबर को कोरबा में भव्य रूप में मनाई जाएगी। रामजानकी मंदिर पुराना बस स्टैण्ड से शोभायात्रा मिशन रोड स्थित जायसवाल कल्चुरी भवन तक निकाली जाएगी एवं स्नेह मिलन समारोह व अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। जायसवाल युवा सभा के द्वारा आयोजित बैठक में निर्णय गया है कि 3 नवंबर को प्रात: 11 बजे पुराना बस स्टैण्ड स्थित श्रीरामजानकी मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो मुख्य मार्ग होते हुए मिशन रोड स्थित जायसवाल कल्चुरी भवन में पहुंचकर संपन्न होगी। उसके पश्चात भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा-अर्चना कर स्नेह मिलन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। तत्पश्चात भोजन-प्रसाद का वितरण किया जाएगा। बैठक में सर्ववर्गीय जायसवाल समाज के जिलाध्यक्ष रामगोपाल डिक्सेना, जायसवाल युवा सभा के अध्यक्ष राजेन्द्र जायसवाल सहित आनंद प्रसाद, मनीष, चंद्रप्रकाश, नीरज, महेन्द्र, नितिन, सोनू, आशीष, प्रेमप्रताप, अमर, प्रदीप, अनुज, सुभाष डडसेना, संतोष, जीवन लाल, अनिल डनसेना, सोनू, आशीष, संजय, गजेन्द्र, राजू, रौशन, रवि, रघुनंदन, राहुल, प्रशांत महतो, सुरेश जायसवाल उपस्थित थे।
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें