दोस्त कहते थे क्या रखा है संस्कृत में, अनमोल ने हासिल की ऐसी कामयाबी की सबकी बोलती बंद
RNNEWS CHHATTISHGARH
26/10/19
Sunil kumar puraina
Raipur. संस्कृत में स्कूली और हायर एजुकेशन के दौरान दोस्त और रिलेटिव कहते थे कि जमाना अंग्रेजी का है क्या कर लोगे संस्कृत पढ़कर। तब अनमोल सिवाए मुस्कान के कोई प्रतिक्रिया नहीं देते थे, क्योंकि वे चाहते थे कि मेरा जवाब तर्क नहीं बल्कि कामयाबी हो। ऐसा ही हुआ। हाल ही में अनमोल शासकीय लाल बहादुर संस्कृत विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए गए हैं। रायपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पत्रिका प्लस से अपनी जर्नी शेयर की। राजधानी से महज एक घंटे की दूरी पर बसे छत्तीसगढ़ के प्रयागराज के नाम से प्रसिद्ध शहर नवापारा- राजिम के अनमोल ने वहां के अंग्रेजी स्कूल टीबीएस से सातवीं तक पढ़ाई की। संस्कृत में रुझान को देखते हुए पैरेंट्स ब्रम्हदत्त-सुषमा शर्मा ने उन्हें पोरबंदर स्थित सांदीपनी विद्या निकेतन हायर सेकंडरी में दाखिला करा दिया। बीते दिनों उन्हें नई दिल्ली के राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में आयोजित छठवें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने पीएचडी की डिग्री प्रदान की।…
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें