RNNEWS CHHATTISHGARH
27/10/19
Raipur.तर्कशील परिषद एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ ,छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राजेन्द्र नगर बुद्धविहार में महाबली मूलनिवासी राजा रावण जी का जन्म दिवस एवं भीम आर्मी के संस्थापक एड.चंद्रशेखर आजाद जी की रिहाई की जश्न गर्मजोशी से केक काटकर के मनाया जिसमे
मुख्यअतिथि नंदकुमार बघेल जी
प्रमुख अतिथि अमृकसिह जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े जी रहे इस ऐतिहासिक कर्यक्रम में विशेष समाज के बुद्धजीवी माता बहने एवम रायपुर जिला भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष भाई दुजकुमार भास्कर जी जिला सचिव पाण्डवराम नागेश भीम आर्मी एड.व सलाहकार सादिक अली , सलाहकार नागेश कुशवाहा,सरंगढ़ ब्लाक उपाध्यक्ष मूलचंद लहरे,आमोद रात्रे भीम आर्मी के साथियो के साथ सैकड़ो की संख्या में बहुजन समाज के लोग उपस्थित रहे