दसवीं की छात्रा ने दी जान.. शौचालय में झूल गई चुनरी का फंदा बनाकर.. पुलिस जांच में जुट
RNNEWS CHHATTISHGARH
04/11/19
दसवीं की छात्रा ने दी जान.. शौचालय में झूल गई चुनरी का फंदा बनाकर.. पुलिस जांच में जुट
पुलिस ने पंचनामा पश्चात छात्रा के शव को बरामद करते हुए परिजन व नेहा के साथियों से पूछताछ शुरू कर दी है. मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट भी बरामद नही हुआ है.
जांजगीर-चाम्पा: जिला के विकासखंड नवागढ़ के ग्राम पंचायत कचंदा के सजापाली मोहल्ले में आज दोपहर एक स्कूली छात्रा ने घर के शौचालय के फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का नाम नेहा चौहान पिता विजय चौहान (15) है । वह गांव के ही विद्यालय में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत थी । नेहा किन वजहों से यह आत्मघाती कदम उठाया है यह साफ नही हुआ है।
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें