ECI की टीम ने बोकारो में 7 जिलों के अधिकारियों के साथ की बैठक
RNNEWS CHHATTISHGARH
06/11/19 Riposte Sunil Kumar puraina
- ECI की टीम ने बोकारो में 7 जिलों के अधिकारियों के साथ की बैठक
बोकारो.झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की टीम राज्य के 2 दिवसीय दौरे पर है. टीम ने बोकारो में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के 7 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई. साथ ही अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए. चुनाव आयोग की टीम रांची पहुंची थी. टीम ने बोकारो में 7 जिलों के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, कोडरमा और धनबाद के डीसी- एसपी के अलावा रेंज के आईजी, डीआईजी शामिल हुए. बैठक में चुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत हुई और अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए गए.
बैठक के बाद एडीजी अभियान मुरारीलाल मीणा ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी पुलिस तैनात है. लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं. पुलिस को इसमें लगातार सफलता भी मिल रही है. बता दें इस बैठक में डीईसी उमेश सिन्हा ने भी कहा कि 80 साल के ऊपर के नागरिक और दिव्यांग को भी वोट देने का पूरा अधिकार है, इसलिए इस बात पर भी चर्चा की गई.
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें