चार साल में बदल गए चार एसपी पर नहीं सुलझी मालती हत्याकांड की गुत्थी भाजपा नेत्री की निर्वस्त्र हत्या की गुत्थी 4 साल बीत जाने के बाद भी बड़ौदा बाजार पुलिस सुलझा नहीं पाई है
RN NEWS CHHTTISGARH
6 /11/2015
छत्तीसगढ़ ÷ जिला बलौदा बाजार तहसील बिलाईगढ़ ग्राम जुनवानी के मालती हत्याकांड को चार साल में बदल गए चार एसपी पर नहीं सुलझा मालती हत्याकांड की गुत्थी भाजपा नेत्री की निधन हत्या की गुत्थी चार साल बीत जाने के बाद भी बलोदा बाजार पुलिस सुलझा नहीं पाई है वहीं मृतक की परिवार न्याय की आशा लेकर एसपी जी और मंत्री तक से गुहार लगाते लगाते थक गए हैं लेकिन ना तो अभी तक हत्यारों का सुराग लगा और ना ही मृतकों के परिजनों को न्याय मिल पाया है दरअसल मामला बलोदा बाजार जिला के बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम जुनवानी के रहने वाली मालती देवी बंजारे भाजपा नेत्री हत्याडा क्या है आज से चार साल पहले 6 नवंबर 2015 को आज दिनांक के दिन भाजपा नेत्री मालती देवी बंजारे कि निर्धन हत्या कर गांव के आंगनबाड़ी के पीछे निर्वस्त्र फेंक दिया गया था घटना की जानकारी पाते ही बिलाईगढ़ भटगांव सिरसा पुलिस सहित क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची और छानबीन की 2 माह तक गांव में देती रही क्राइम ब्रांच की टीम उल्लेख मियां है कि ग्राम में क्राइम ब्रांच तंबू गाड़ कर दीप्ति कर रहीं लेकिन मामले की गुत्थी आज तक नहीं जी नहीं जिले के चार चार पुलिस कप्तान बदले जाने के बाद भी इस मामले को लेकर पुलिस के हाथ खाली ही है अब देखना यह है कि जिले की नव पदस्थ पुलिस कप्तान की कार्य अवधि के उड़ान हत्यारे सलाखों के पीछे पहुंचते हैं या फिर आज भी खुले घूमते रहे रहेंगे इस इस मामले में पुलिस अधीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन बात नहीं हो पाई वहीं घनश्याम देशमुख ने व्यस्तता की हवाला देते हुए आज किसी भी प्रकार की जानकारी दे पाने में असमर्थ जताते हुए कल बताने की बात कही है
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें