Breaking News

पंचायत चुनाव में पत्नी हार गई तो पति बन गया हैवान, बेहोश होते तक की पिटाई, रेफर करना पड़ा रायपुर

पंचायत चुनाव में पत्नी हार गई तो पति बन गया हैवान, बेहोश होते तक की पिटाई, रेफर करना पड़ा रायपुर

RN NEWS CHHATTISHGARH

14/02/20

Sunil kumar puraina 

 

अंबिकापुर. लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हंसडांड़ की एक महिला ग्राम पंचायत चुनाव में पंच पद पर खड़ी थी। चुनाव में हार जाने के कारण पति ने उसकी बेदम पिटाई (Husband beaten wife) कर दी। गंभीर चोट लगने के कारण महिला बेहोश हो गई थी। सूचना पर मायके वाले उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था।

यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया था। परिजन ने महिला का इलाज कराने के बाद घर आकर इसकी शिकायत लखनपुर थाने में दर्ज कराई है। घटना २९ जनवरी की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हंसडांड़ निवासी साधना सिंह पति राधेलाल सिंह खैरबार ग्राम पंचायत चुनाव में पंच पद पर खड़ी थी। चुनाव में हार जाने से पति नाराज था। इसी बात को लेकर वह पत्नी के साथ विवाद कर रहा था। 29 जनवरी की सुबह गुस्से में आकर राधेलाल ने पत्नी की लाठी डंडे व हाथ-मुक्के से बेदम पिटाई कर दी। इससे महिला बेहोश हो गई। पड़ोस की एक महिला ने मोबाइल से घटना की जानकारी मायके वालों को दी। सूचना पर महिला का भाई दिनेश सिंह पहुंचा और उसे इलाज के लिए लखनपुर अस्पताल में भर्ती कराया।यहां महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अंबिकापुर रेफर कर दिया था। यहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया।

मायके वालों ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट रायपुर से इलाज कराने के बाद महिला अपने मायके लौटी। इसके बाद महिला के भाई दिनेश सिंह ने राधेलाल के खिलाफ लखनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

RN NEWS CHHATTISGARH से जुड़े अन्य  अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और टि्वटर पर फॉलो करें

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कलेक्टर से शिकायत: आईटीआई कुरूद में 9 महीने से मेहमान प्रवृति का कोई नहीं मिला है।

🔊 Listen to this   कलेक्टर से शिकायत: आईटीआई कुरूद में 9 महीने से मेहमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *