गया। छात्र जदयू के द्वारा मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया। मालूम हो कि कल मगध विश्वविद्यालय के प्रागण मे हो रहे सिनेट कि बैठक में शांतिपूर्ण तरीके से हाथ मे तिरंगा झंडा लिए निर्दोष आन्दोलन कारी पर कुलपति के इशारे पर जिस बेदर्दी से आन्दोलनकारी को मारा गया एंव तिरंगे की अपमान कि गई इसके खिलाफ छात्र जदयू ने मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन गया स्थिति कुलपति आवास के बाहर कि, छात्र जदयू ने मांग की है कि ऐसे छात्र विरोधी कुलपति को अविलंब हटाया जाए एंव तिरंगे के अपमान करने के आरोप में कुलपति को अविलंब गिरफ्तार किया जाए साथ ही साथ इनके साथ लिप्त पदाधिकारी को भी हटाया जाए,जब छात्र संगठन एंव काॅलेज के लोग अपनी मांग को लेकर शान्तिपूर्ण आन्दोलन कर रहे थे तो फिर क्या मजबुरी थी जो कुलपति के इशारे पर निर्दोष आन्दोलन को पिटा गया, ये कुलपति का गुंडागर्दी नही तो क्या ये बस अपनी गलती को और नकामी को छुपाने के लिए और भ्रष्टाचार को दबाने के लिए ही छात्रो पर लाठीचार्ज कराये, मै कुलाधिपति एंव माननीय मुख्यमंत्री से मांग करता हू कि ऐसे कुलपति जो छात्रो का सम्मान नही कर सकते है एंव तिरंगे का जो अपमान करते है उसे जल्द से जल्द हटाया जाए एंव तिरंगे के अपमान के लिए इन पर देशद्रोही का मुकदमा दर्ज किया जाये इस मौके पर प्रभात कुमार, करण वर्मा, मंगल कुमार, दिवाकर कुमार आदि मौजूद थे।
Website Design By Mytesta +91 8809666000
Check Also
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने रविवार को कहा कि लोगों को जल्दी ही इस बात की जानकारी हो जाएगी कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में होगी.
🔊 Listen to this महाराष्ट्र में सरकार गठन पर बोले शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, …