कोरबा: चिमनी त्रासदी की दसवीं बरसी.. बालको कर्मचारी संघ ने मृत श्रमवीरों को दी श्रद्धांजलि.. न्याय मिलने में हो रही देर पर जताई निराशा.

कोरबा: चिमनी त्रासदी की दसवीं बरसी.. बालको कर्मचारी संघ ने मृत श्रमवीरों को दी श्रद्धांजलि.. न्याय मिलने में हो रही देर पर जताई निराशा.

RN NEWS CHHTTISGARH
 कोरबा: भारतीय खनिज धातु मजदूर महासंघ ने 23 सितंबर 2009 को भारत एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड कोरबा के 1200 मेगावाट विधुत संयंत्र मे हए चिमनी हादसे में मृत सभी श्रमवीरों की दसवीं बरसी पर श्रध्दांजली अर्पित किया साथ ही प्रदेश शासन से अनुरोध किया की जाँच के लिए गठित दल की रिपोर्ट पर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करे. उन्होंने छत्तीसगढ़ के उद्योगो मे सुरक्षा के प्रति बरती जा रही लापरवाहियों पर कठोर कदम उठाए जाने की मांग की है

 

ज्ञात हो की 23 सितंबर 2009 को बालको के 275 मीटर निर्माणाधीन चिमनी जड़ से धराशायी हो गई थी. इस त्रासदी में बड़ी संख्या में मजदूरों की मौत हुई थी. जबकि सैकड़ो घायल भी हुए थे. प्रबंधन और पुलिस की जांच में 41 मजदूरों की मृत्यु की पुष्टि की गई थी. इस हादसे की न्यायायिक जांच करने हेतु तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जी के द्वारा जांच कमिटी गठित की गई थी जिसकी रिपोर्ट 3 वर्षों बाद आई थी. रिपोर्ट के मुताबिक़ बालको प्रबंधन ठेका कंपनी, जीडीसीएल एवं सेपको तीनों को दोषी पाया गया था. लेकिन किसी पर भी अब तक दंडात्मक कारवाई नहीं हो सकी है.

जिला सत्र न्यायालय कोरबा मे यह आपराधिक मामला विचारधीन है. सरकार की न्यायालय की तथा संबन्धित उदयोग की उदासीनता से 10 वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद शहीद श्रमवीर परिवारों के आश्रितों को न्याय नहीं मिल पाया है. इस आशय की जानकारी महासंघ के महामंत्री राजेंद्र मिश्र जी ने हादसे के दसवीं बरसी के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे दी.

RN NEWS CHHTTISGARH  से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दिवंगत परिवार को 88703 रुपये की संवेदना राशि प्रदान किया गया

🔊 Listen to this दिवंगत परिवार को 88703 रुपये की संवेदना राशि प्रदान किया गया …