बांगो: जंगली हाथियों का ख़तरा बरकरार.. परला पहुंचे दंतैल के दल को डायल 112 और ग्रामीणों ने खदेड़ा.. पिछले महीने तीन को उतारा था मौत के घाट..
RN NEWS CHHTTISGARH
02/10/2019
छत्तीसगढ़ /कोरबा: कटघोरा वन मंडल के एतमानगर वन परिक्षेत्र में इन दिनों हाथियों का दल विचरण कर रहा है. आज हाथियों का यह दल बांगो थाना क्षेत्र के पर्ला (लालपुर) गांव पहुंचा हुआ था. डरे-सहमे ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल बांगो थाना से संबद्ध डायल 112 के कर्मियों को दी. सूचना पाकर गांव पहुंचे पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों के संग मिलकर इन हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा.
जवानों ने बताया कि आज करीब शाम 5:00 बजे उन्हें सूचना मिली थी कि परला (लालपुर) इलाके में करीब डेढ़ दर्जन जंगली हाथियों का दल पहुंचा हुआ है. हाथियों की आमदरफ्त से गांव में अफरा-तफरी मची हुई है. उन्होंने तत्काल इवेंट क्रिएट किया और मौके के लिए रवाना हुए. वहां पहुंचने पर गांव के लोगों ने मशाल जलाया और हाथियों पर पथराव भी किया. जिसके बाद जंगली हाथी रहवासी इलाका छोड़कर जंगल की ओर रवाना हो गए.
हालांकि दंतैल कभी भी फिर से गांव की ओर वापस आ सकते हैं. इसकी सूचना वन मंडल के अधिकारियों को भी दे दी गई है. उन्होंने एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने और मशाल, टॉर्च लाइट के साथ पत्थर व दूसरे साजो-सामान साथ रखने की हिदायत दी है.
बता दें कि पिछले महीने हाथियों ने अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों को कुचल कर मार डाला था. उन्होंने एक अन्य घटना में गांव के सरपंच को भी अपना शिकार बनाया था. लगातार हो रहे हाथियों के इस हमले से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीण घरों में दुबके हुए हैं. वही इसका असर उनके जनजीवन पर भी पड़ रहा है. ग्रामीण ना ही वह खेत की ओर जा पा रहे हैं और ना ही वनोपज के लिए जंगल का रुख कर पा रहे हैं. वन विभाग ने हाथियों से निपटने समुचित उपाय करने का भरोसा दिया है.
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें