छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने दिया धरना एवं राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
RN NEWS CHHTTISGARH
रायपुर (वायरलेस न्यूज़ ) छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने को लेकर 2 अक्टूबर को राजधानी में धरना दिया अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की प्रदेश संगठन सचिव नाहिदा कुरैशी के नेतृत्व में सभी पत्रकार एकत्रित हो कर सरकार से मांग की छत्तीसगढ़ में जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करें।
नाहिदा क़ुरैशी ने कहा कि यदि सरकार पत्रकार की पीड़ा को गम्भीरता से नहीं लेती है तो आगे भी हम इसी तरह आंदोलन करते रहेंगे।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा भूपेश सरकार ने अपना वादा पूरा किया लेकिन अभी वो वादा अधूरा है और एक होने को अभी तक सरकार द्वारा बनाई गई समिति ने एक भी बैठक नही हुई है इससे प्रतीत हो रहा है कि सरकार गम्भीरता से इस ओर ध्यान नही दे रही है ।
नितिन सिन्हा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा पूर्व की भाजपा सरकार जिस तरह से पत्रकारों को नजरअंदाज कर रही थी उसी तरह भूपेश सरकार भी नजरअंदाज कर रही है उन्हें ये बता देना चाहते है कि इस सरकार को लाने में पत्रकारों का भी बहुत योगदान रहा है यदि ऐसा ही हमे नजरअंदाज किया जाता रहेगा तो 4 चार साल ही ये सरकार चलेगी उसके खिलाफ सभी पत्रकार कार्य करेंगे।
राकेश परिहार राष्ट्रीय संगठन महासचिव ने भी बताया कि जब से भूपेश सरकार बनी है 24 पत्रकारों पर एफआईआर हुई जो एक गम्भीर मामला है, पत्रकारो इस सरकार से बहुत उम्मीदें है और सरकार कार्य भी कर रही है लेकिन चाल कछुआ की है उसे जल्द से जल्द कानून की दिशा की ओर कार्य करना चाहिए और आने वाले विधानसभा सत्र में इसे पारित कर पत्रकारों सुरक्षित करें।
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें