उधार दिए रुपये मांगे तो भड़के बाप-बेटा, छात्र की पीट-पीटकर हत्या
RN NEWS CHHTTISGARH
राजधानी के राजौरी गार्डन इलाके में एक नाबालिग छात्र की लाठी डंडों और रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक 12वीं का छात्र था। वह उधार दिए गए 1.25 लाख रुपये आरोपी से मांगने गया था।
इस दौरान विवाद हो गया और आरोपी व उसके बेटे ने लाठी-डंडो व रॉड से छात्र पर हमला बोल दिया। इस दौरान उनके कुछ जानकारों ने भी वारदात में साथ दिया और छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया, वहीं कुछ अन्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए कई स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
मृतक के पिता ने बताया कि आरोपियों को काफी पहले 1.25 लाख रुपये उधार दिए थे। कई बार मांगने के बाद भी जब उन्होंने नहीं लौटाए तो बेटा उनसे मांगने गया था। इस दौरान उन्होंने हिसाब में गड़बड़ी की बात की। इस पर बेटे ने उन्हें पूरा हिसाब समझाया लेकिन वह इस बात पर भड़ गए और बेटे पर हमला कर दिया। उसने बताया कि उसे लाठी डंडो से इतना पीटा गया कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें