बस्तर: जेलों में बंद आदिवासियों के लिए उठ रही आवाजे.. सोनी सोढ़ी के गिरफ्तारी के बाद भी नहीं थमा आंदोलन.. कार्तकर्ताओ ने थामा झंडा.
RN NEWS CHHTTISGARH
Post On: 7 Oct 2019 at 4:54 PM
छत्तीसगढ़ /दंतेवाड़ा: बस्तर की जेलों में बंद आदिवासियों की रिहाई और कैदियों की खराब स्थिति को लेकर दंतेवाड़ा बीजापुर और सुकमा जिले के 500 से ज्यादा आदिवासी पालनार में आंदोलन में बैठे हुए हैं. शनिवार को आंदोलन की नेता सोनी सोढ़ी की गिरफ्तारी के बाद जो आंदोलन थमने के कगार पर था उसका मोर्चा अब इन जिलों से आए आदिवासियों ने संभाल लिया है. वे यहां डटे हुए हैं.
शनिवार की पूरी रात से आदिवासी रविवार को भी डेरा डाले हुए हैं. जब हमारे संवाददाता विजय पचौरी ने आंदोलनकारियों से बात की तो आदिवासियों का साफ तौर पर कहना था कि आंदोलन तो होकर रहेगा. वह चाहते हैं कि ग्रामीणों की आवाज सरकार तक पहुंचे और उनकी सरकार से सीधी बातचीत हो. इसलिए वे यहां प
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें