जिला कलेक्टर को 4 सूत्री मांग के लिए दिया गया ज्ञापन.
RN NEWS CHHTTISGARH
08/10/19
SUNIL KUMAR PURAINA
Janjgir. जिलकलेक्टर को 4 सूत्री मांग के लिए दिया गया ज्ञापन जल्दी कार्रवाई नहीं होने पर जिला बंद करने की दी गई चेतावनी
1 – रावण दहन पर पूर्ण प्रतिबंध और यदि किसी स्थान पर रावण दहन किया गया तो तत्काल अपराधी की गैर जमानती कार्यवाही ?!!!
2 – सुप्रीम कोर्ट के प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी अनुसूचित जाति को अपमानजनक शब्द(हरिजन) कागजी कार्यवाही में उपयोग के जाने वाले विभागीय कर्मचारियों के ऊपर f.i.r. कर गैर जमानती कार्यवाही!!
3 – मध्यप्रदेश शब्बीरपुर में दो बच्चों की खुले में शौच कर देने से पीट-पीटकर हत्या करने वाले आरोपियों को तत्काल कठोर से कठोर सजा और बच्चों के परिवार वालों को एक नौकरी और मुआवजा !!!
4 – ग्राम पंचायत सिणधरी में 16 अक्टूबर को रावण धन पर रोक नेता बलवा होने पर शासन प्रशासन की जिम्मेदारी !!!!
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के द्वारा जिला जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे के नेतृत्व में 4 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया साथ ही जल्द कार्यवाही नहीं होने पर जिला बंद करने की चेतावनी दी गई !!!
संपूर्ण मांग संवैधानिक अधिकार के अंतर्गत है जिसका शासन-प्रशासन बार-बार उल्लंघन कर रही है भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं आक्रोश फैला हुआ है कि शासन प्रशासन अपना कार्य सही तरीके से नहीं कर रही और जब भी किसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया जाता है शासन-प्रशासन रहता है जिला कमेटी के कार्यकर्ताओं में सरकार के प्रति आक्रोश भरा हुआ है जिन्होंने कलेक्टर को ,पुलिस अधीक्षक ,मुख्य निर्वाचन अधिकारी ?#अजाक्स आप थाना पुलिस अधीक्षक एवं मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री और प्रत्येक शिक्षा अधिकारी विभागीय के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया !!!
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे ने बताया कि आज सरकार नाममात्र की रह गई है नहीं शासन-प्रशासन अपना कार्य सही तरीके से करती है आज प्रत्येक वर्ग के साथ अत्याचार बढ़ रहा है जिसको कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है यदि सरकार ऐसे ही गूंगी बहरी बनी रही तो जल्द ही किसी बड़े निश्चित मानहानि से सरकार को क्षति पहुंच सकती है इसलिए सरकार अपना काम ईमानदारी से करें शासन प्रशासन में बैठे लोगों को चेतावनी देते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा यदि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती जिला जांजगीर चांपा बंद किया जाएगा !!!
भीम आर्मी जिला कमेटी के द्वारा सभी अनुविभागीय जिला अधिकारियों को जापान के माध्यम से इस बात को संज्ञान में लाने के लिए कहा गया है कि 4 सूत्री मांगों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में ना हो यदि 4 सूत्री मांगों का पालन नहीं होता तो संपूर्ण क्षति की जिम्मेदारी शासन प्रशासन को उठानी पड़ेगी !!
ज्ञापन में भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप महिलांगे, जिला सचिव अजय भारद्वाज ,जिला प्रभारी राजेश सूर्यवंशी ,जिला संयोजक अरुण दिनकर ,नवागढ़ ब्लाक उपाध्यक्ष लारेंस निराला, नवागढ़ ब्लाक संयोजक अनिल खुटे ,,जैजैपुर ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश लहरे , मालखरोदा ब्लॉक अध्यक्ष भील निराला , ब्लॉक जैजैपुर सह सचिव हेमंत आदिले,, बमहनींन डीह ब्लॉक उपाध्यक्ष कलेश्वर खूंटे ,सचिव अमृत खूंटे , वरिष्ठ कार्यकर्ता सामाजिक भरत कर्षण, हसौद क्षेत्र सचिव मिथुन जटवार सहित राजरतन ,हंसराज एवं विभिन्न साथी उपस्थित रहे !!!
#जयभीम #जयभीम_आर्मी
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें