देखे वीडियो-हाईटेंशन टावर पर चढ़ा मानसिक रोगी बेखौफ टावर से उतरते वीडियो हो रहा है वायरल
कोरबा/हाईटेंशन टावर कह भर देने से इंसान की रूह कांप जाती है टावर की ऊंचाई तकरीबन 120 फिट होती है और उसमे 33000 वोल्ट करेंट दौड़ता है इस भयावह टावर पर कल एक मानसिक रोगी चढ़ गया और 3-4 घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह नीचे उतरा नीचे उतरते समय किसी ने उसका वीडियो बना लिया जो कजुब वाइरल हो रहा है इस वीडियो को देख आप भी हो जाएंगे हैरान दरअसल चोरभठ्ठी निवासी चरण सिंह पिता भंवर सिंह बिझवार शनिवार की सुबह हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना 112 को दी गयी। टावर में चढ़े युवक को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही कटघोरा पुलिस और 112 कि टीम मौके पर पहुचीं ।लगभग 3-4 घंटे बाद युवक को किसी तरह नीचे उतारा गया। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नही थी। बाद में युवक को परिजनों को सौंप दिया गया ।
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें