रायगढ़ के मेट्रो हॉस्पिटल के डॉक्टर संजीव श्रीवास्तव( न्यूरोसर्जन)की स्विमिंग पूल में डूबने से हुई मौत हॉस्पिटल का माहौल गमगीन
छत्तीसगढ़ /रायगढ़ के बोईरदादर स्टेडियम स्थित स्विमिंग पूल तरणताल में नहाने के दौरान डॉ. संजीव श्रीवास्तव की मौत हो गई! वे पिछले 04 महीने से रायगढ़ मेट्रो अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। उनके अचानक निधन से पूरे मेट्रो अस्पताल का स्टाफ स्तब्ध है, वहीं अस्पताल के हेड डॉ. प्रकाश मिश्रा को भी गहरा दुख हुआ है । डॉ. प्रकाश मिश्रा से सीधी बातचीत के अनुसार सम्पूर्ण घटनाक्रम इस प्रकार बताया गया है। कि वो रोजाना की तरह स्टेडियम स्थित स्विमिंग पूल में नहाने जाते थे, और वो एक अच्छे तैराक भी थे। वे रोज सुबह 1 से डेढ़ घण्टे तक मरीजों की देख भाल व हालचाल पूछ कर जाते थे। और उसके पश्चात स्विमिंग कर घर लौट जाते थे। आज भी वह रोजाना की तरह स्विमिंग करने गए थे 10:30 बजे तक स्विमिंग से घर वापस नही पहुँचे तब उनकी पत्नी स्कूटी से देखने स्टेडियम स्विमिंग पूल पहुँची तब चौकीदार ने बताया की स्विमिंग पूल के बाहर किसी की डेट बॉडी रखी है , (और वहाँ पुलिस पहुँच चुकी थी 112 को सूचना के आधार पर एम्बुलेंस पहुँची) जैसे ही उन्होंने बॉडी देखी दंग रह गई।
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें