शादी.कॉम में युवती से दोस्ती करना पड़ा भारी… लड़की ने ऐसा किया कारनामा… और युवक के पास बचा केवल पछतावा

शादी.कॉम में युवती से दोस्ती करना पड़ा भारी… लड़की ने ऐसा किया कारनामा… और युवक के पास बचा केवल पछतावा

RN NEWS CHHATTISHGARH
03/11/19

 

रायपुर/जांजगीर-चांपा. चांपा के एक ठेकेदार को शादी डॉट काम पर लंदन की एक युवती से दोस्ती हो गई। दोस्ती के बाद लड़की बीज (सिड्स) के व्यापार के बारे में बताई। इसमें चार गुना अधिक मुनाफा होने का झांसा देकर युवती ने ठेकेदार से 28 लाख 6 सौ रुपए की ठगी कर ली। ठेकेदार ने चांपा थाना में शनिवार को इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने 420 का अपराध दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

ये है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार चांपा के ठेकेदार युवक गुलाब कुमार मोदी शादी डॉट काम पर अपना प्रोफाइल बनाया था। जिसे देखकर उसके पास एक युवती का फोन आया और उसने खुद को लंदन में रहने वाली बताया। एक बार बात होने के बाद बातों का सिलसिला शुरू हो गया। फिर माहभर पहले युवती ने गुलाब मोदी को बताया कि वह किसी एग्रो कंपनी में काम करती है। साथ ही बीज (सिड्स) के बिजनेस के बारे मे बताया। युवती ने बताया कि भारत मे मिलने वाले एक बीज हंै जिससे दवाई बनती है, इस बीज का डिमांड विदेश मे बहुत ज्यादा है। जिससे चौगुना मुनाफा कमाया जा सकता है। उसके झांसे में ठेकेदार गुलाब मोदी आ गया।…

RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दिवंगत परिवार को 88703 रुपये की संवेदना राशि प्रदान किया गया

🔊 Listen to this दिवंगत परिवार को 88703 रुपये की संवेदना राशि प्रदान किया गया …