Breaking News

सूरजपुर: अफसरों की लापरवाही फिर उजागर.. आदर्श गौठान में दो मवेशियों की हुई मौत.. पहले भी दो मवेशियों ने तोड़ दिया था दम.. जाने मौत की वजह.

सूरजपुर: अफसरों की लापरवाही फिर उजागर.. आदर्श गौठान में दो मवेशियों की हुई मौत.. पहले भी दो मवेशियों ने तोड़ दिया था दम.. जाने मौत की वजह.

RN NEWS CHHTTISGARH

 

पूर्व सरपंच डिकलेश्वर सिंह ने आरोप लगाया कि गोठान में पूर्व में भी 2 मवेशियों की मौत हो चुकी है, लेकिन मवेशी मालिक को मुआवजा देने की बात कहकर इस मामले को सामने नहीं आने दिया गया. आज भी मवेशी मालिक को मुआवजा नहींं मिल सका है.

छत्तीसगढ़/सूरजपुर: प्रदेश सरकार और उनके मुखिया श्री भूपेश बघेल अपनी सबसे महत्वकांक्षी योजना एनजीजीबी यानी नरवा गरबा गुरुवा बारी की सफलता के लिए प्रयासरत है. वे लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गौठान निर्माण के माध्यम से कृषि व पशुपालन को प्रोत्साहित कर रहे है. इतना ही नही बल्कि गौठानों के माध्यम से ग्रामीण आबादी को रोजगार भी प्रदान कर है लेकिन इन योजनाओं में फिर एक बार अफसरशाही का साया पड़ता नजर आ रहा है.

 

बात करे जिले के प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम खडग़वांकला स्थित आदर्श गोठान की तो यहाँ दो मवेशियों (गायों) की मौत होने का मामला सामने आया है. वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

दरअसल शुक्रवार की शाम एक ग्रामीण ने मवेशियों को गोठान में भेजा था, इसी दौरान मवेशियों ने खाद (यूरिया) का सेवन कर लिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. आदर्श गोठान में मवेशियों की निगरानी नहीं होने की वजह से यह घटना हुई, बताया जा रहा है कि पूर्व में भी यहां 2 मवेशियों की मौत हो चुकी है.

 

प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, घुरवा में जमीनी स्तर पर कई अव्यवस्थाएं देखने को मिल रहीं हैं. विशेषकर गोठानों में आवश्यक सुविधाओं, देखभाल के अभाव में मवेशियों की मौत होने के मामले प्रदेश के अन्य जिलों से सामने आ चुके हैं. अब इसी कड़ी में सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम खडग़वांकला स्थित आदर्श गोठान में शुक्रवार की शाम 2 मवेशियों की मौत हो गई तथा एक की हालत गंभीर बनी हुई है. दरअसल ग्राम खडग़वां के गुड़रुडांड़ निवासी धरम साय अपने मवेशियों को आदर्श गोठान में भेजा था.

 

इस गोठान में मवेशियों की देखभाल के लिए 5 लोगों को रखा गया है, लेकिन सभी नदारद थे। इधर 3 मवेशियों ने चरने के दौरान गोठान में बोरियों में रखे खाद का सेवन कर लिया। इससे कुछ ही देर में 2 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक की हालत गंभीर हो गई.

एसडीएम, सीईओ ने किया निरीक्षण.

आदर्श गोठान में मवेशियों की मौत की खबर से प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया. शनिवार की शाम एसडीएम सीएस पैंकरा, जनपद सीईओ निजामुद्दीन डॉक्टरों के साथ गोठान पहुंचे. यहां अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली। वहीं डॉक्टरों ने पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया.

RNNEWSCHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुकवा पर लाइक और ट्विटर फालो करें
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बरपाली के शिक्षक की सड़क हादसे में मौत दो घायल

🔊 Listen to this बरपाली के शिक्षक की सड़क हादसे में मौत दो घायल RN …