कांग्रेसी नेता राजेश अग्रवाल (राजू दवाई) के पुत्र विनोद अग्रवाल (भाजपाई नेता ) संचालक भगत मेडिकल का अश्लील फोटो विडियो को वायरल करने की धमकी देकर फिरौती मांगने वालों को पुलिस ने पकड़ा। 03 गिरफ्तार , बाकी फरार

 

कांग्रेसी नेता राजेश अग्रवाल (राजू दवाई) के पुत्र विनोद अग्रवाल (भाजपाई नेता ) संचालक भगत मेडिकल का अश्लील फोटो विडियो को वायरल करने की धमकी देकर फिरौती मांगने वालों को पुलिस ने पकड़ा। 03 गिरफ्तार , बाकी फरार

RN NEWS CHHTTISGARH

4/11/2019 Riposte my Sunil Kumar puraina

खरसिया : खरसिया में अपराधिक प्रवित्ति के युवाओं में वृद्धि हुई है। मारपीट लूटपाट, ब्लैकमेल करने की घटना देखने को मिल रही है।
खरसिया पुलिस ने बताया प्रार्थी विनोद अग्रवाल,(भाजपा नेता) संचालक भगत मेडिकोज,
पिता – राजेश अग्रवाल (कांग्रेस नेता), उम्र – 47 वर्ष, निवासी – खरसिया,
ने दिनांक 01/11/2019 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया ।
मोबाइल नंबर 9981212133 से फ़ोन पर धमकी आयी दस लाख रूपये की मांग की गई है।
रुपये नहीं देने पर से फोटो -वीडियो वायरल करने एवं परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई ।

जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर खरसिया एसडीओपी ने तत्परता से संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी सुमत राम साहू सहित आरक्षकों की एक टीम तैयार की गई, जिस पर एक बैग में नोट की जगह पर मनोरंजन बैंक के नोट चार बंडल और कुछ अखबार पेपर डालकर आरोपी को दिखाने व देने के लिए तैयार की गई ।
प्रार्थी गवाहों के साथ पुलिस टीम सादे कपड़ों में, आरोपी द्वारा नियत किए गए स्थान व समय पर पहुंचे । आरोपी विकास यादव पैसा लेने प्रार्थी के पास चहेरे पर कपडा बांधकर पहुंचा,
प्रार्थी ने जैसे ही बैग आरोपी विकास यादव को दिया,
तत्काल तैनात पुलिस टीम घेरा बंदी कर मंगल बाजार से राठौर चौक के पास इंडेन गैस ऑफिस के सामने पकड़ लिये, उसी समय आरोपी प्रशांत शर्मा, आशीष दर्शन मोटर सायकल से मौका पर विकास यादव के मदद के लिए पहुंचे एवं सादे कपडे में तैनात पुलिस को नहीं पहचान पाए, उनसे विकास को छुड़ाने का प्रयास किए, पूंछतांछ में विकास ने बताया की सिद्धांत शर्मा, प्रशांत शर्मा, आशीष दर्शन, अजय राजपूत, दीदार अली योजना सभी योजना बनाकर विकास को दस हजार रूपये काम करने पर देने कहकर सिद्धांत शर्मा ने अपना मोबाइल फोन देकर पैसा लेने भेजने बताया।
मेमोरेंडम आधार पर मोबाइल फोन जप्त किया गया एवं आशीष से मोबाइल एवं मोटर सायकल तथा प्रशांत शर्मा से मोबाइल फोन जप्त किया गया है अन्य आरोपी फरार है। मामले पर अप. क. 469/19 धारा 387, 120 बी, 34 ता हि आई टी एक्ट 2000 की धारा 66 ई के तहत पंजीबद्ध किया गया, मामले की विवेचना जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में खरसिया एसडीओपी पीताम्बर पटेल के निर्देश पर नगर निरीक्षक सुमत राम साहू, प्रधान आरक्षक राजेश दर्शन, लक्ष्मी राठौर, शंकर क्षत्री, लक्ष्मी राठौर, आरक्षक राजेश राठौर, किशोर राठौर, प्रदीप तिवारी की विशेष भूमिका रही।

RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

🔊 Listen to this गुटखा और पान मसाला के कारोबारियों पर स्टेट जीएसटी की बड़ी …