समस्तीपुर जिले में संचालित पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोज
RNNEWS CHHATTISHGARH
15/11/19 Reporter Sonu singh
समस्तीपुर,बिहार – समस्तीपुर जिले में संचालित पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन, भारत सरकार के शैयद् फराज हैदर नवी, अतिथि तारिक नवी, एच ओ डी स्पोर्ट्स मि० निरंजन, स्कूल के प्राचार्य ए० एन० के० सिन्हा के साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन पदाधिकारी दिलीप बेक सहित स्कूल के सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं इत्यादि के अलावे छात्र – छात्राओं के सैकड़ों अभिभावक माता-पिता मौजूद थे । उक्त वार्षिक स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ ओलम्पिक मशाल जला कर स्कूल के प्रिसिंपल ए०एन०के० सिन्हा सहित मुख्य अतिथि शैयद् फराज हैदर नवी, दिलीप बेक, मि०निरंजन, तारिक नवी ने संयुक्त रूप से किया ।