Breaking News

इंटरनेशनल हैकर गैंग का भंडाफोड़: पटना में बैठकर अमेरिका के लोगों से करते थे ठगी

पटना [जेएनएन]। राजधानी पुलिस की विशेष टीम ने पहली बार दो ऐसे विरोधियों का जोखिमफाश किया है, जो पटना में बैठकर तकनीक की मदद से अमेरिका के लोगों से ठगी कर रहे थे। उनकी निशाने पर भारतीय मूल के प्रवासी और भारत दर्शन पर आने वाले दर्शक थे। गिरफ्तार जालसाजों की पहचान आशीष गुप्ता, विक्रांत और रवींद्र कुमार गुप्ता के रूप में हुई है।
मूलरूप से भागलपुर जिले के कहलगाँव काजीपुरा का निवासी आशीष पटना के शास्त्री नगर थानांतर्गत साईं अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 501 में रहता था। वह पाटलिपुत्र थानान्तर्गत चंद्रावती इंक्लेव के तीसरे तल पर ‘अल वॉयस टेक कम्यूनिकेशन प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम पर कॉल सेंटर खोल रखा था।
वहीं एक्जीबिशन रोड में कुमार कॉमर्शियल कांप्लेक्स स्थित डोमेस्टिक और इंटरनेशनल कॉल सेंटर का मैनेजर रवींद्र कुमार भागलपुर के कमलीगंज का निवासी है।इसी कार्यालय में कॉलिंग स्टाफ विक्रांत पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के सत्यम अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 102 में रहता था।
वह वैशाली जिले के लालगंज का निवासी है। दोनों कारों से पुलिस ने 34, 35 सीपीयू, तीन लैपटॉप, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, चेकबुक और अन्य उपकरण क्लिक किए। रवीन्द्र और विक्रांत का मालिक मौके से भागने में कामयाब रहा। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
तीन तरीकों से करते थेगी

1. ठग दूतावास के अधिकारी बनकर भारतीय मूल के प्रवासियों और भारत घूमने आए लोगों को इंटरनेट के जरिए कॉल करते थे। उनसे कहते थे कि भारत आने वाले जाने के क्रम में उनके द्वारा देशांतरवास प्रमाणपत्र के रूप (इमीग्रेशन फॉर्म) भरने में कठिनाई हुई थी। इसके लिए व्यंजनों को देना होगा। वह फर्जी नाम बताकर 600 से 1000 डॉलर तक वसूल लेते थे।
2. आरोपित अमेरिकावासियों को फोन कर पूछते थे कि आपके सिस्टम में किसी तरह की तकनीकी गड़बड़ी आ गई है? आमतौर पर ज्यादातर लोगों के कंप्यूटर सिस्टम में किसी न किसी तरह की परेशानी रहती है। जब सामने वाला व्यक्ति अपनी परेशानी बताता है तो वह वार्षिक मरम्मत करने के नाम पर 99 से 299 डॉलर तक की उगाही कर लेते थे।
3. मरम्मत के नाम पर वह शिकार के कंप्यूटर का सारा डेटा किराये कर लेते थे और समय-समय पर डेटा रिकवरी के नाम पर ब्लैकमेल करते थे।यूएसए से डॉलर में वसूली की जाती थी। जालसाज ‘वेस्टर्न यूनियन’ और ‘मर्चेंट’ के आदमी ट्रांसफर के माध्यम से डॉलर को रुपयों में मंगाया जाता है।
दो दर्जन से अधिक ठग लगे हुए थे

दोनों कॉल सेंटर रात में ही काम करते थे, क्योंकि उस वक्त अमेरिका में दिन होता है। आरोपित 10-15 हजार रुपये मासिक तनख्वाह में दो दर्जन से अधिक फोन करने वाले लोगों को कॉल सेंटर नौकरी दे रहा था। ये लोग इंटरनेट के विभिन्न साफ्टवेयरों के माध्यम से यूएसए के लोगों को कॉल करते थे। कॉल सेंटर में नौकरी के लिए बाकायदा विज्ञापन भी प्रकाशित किया जाता रहा है।
दोनों कॉल सेंटर से तीन साल से संचालित हो रहे हैं। उनके द्वारा अब तक करोड़ों रुपयों की ठगी की जा चुकी है। आशीष ने हाल में एक्सयूवी और 85 लाख रुपये में फ्लैट खरीदा है। आरोपितों की संपत्ति का ब्योरा खंगाला जा रहा है।
वाइटपेज डॉट कॉम से मिलता था डेटा

जालसाजों ने बताया कि वाइटपेज डीओटी कॉम पर भारतीय मूल के प्रवासियों और भारत घूमने आए लोगों के नाम, मोबाइल नंबर सहित अन्य विचार उपलब्ध रहते हैं। यहां से वह शिकार को ढूंढते हैं। फिर उन्हें फोन करते हैं।
मैं इमिग्रसन ऑफिसर बोल रहा हूँ …

फोन कर लोगों को देशांतरवास प्रमाणपत्र के रूप में ऐसी छोटी-छोटी धुंध बताते थे, जिस पर उनका कभी ध्यान ही नहीं गया। मसलन, वो लोग को कहते हैं – मैं इमिग्रेसन ऑफिसर बोल रहा हूं। आपने फॉर्म में जन्मतिथि भरने में गड़बड़ी कर दी है। तिथि की जगह माह लिख दिया गया है। आप पर 600 डॉलर का भुगतान किया जा रहा है। जुर्माने की राशि अदा कर दें, वरना आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एनआरआई ने वाट्सएप पर की शिकायत थी

पिछले सप्ताह एक एनआरआई ने यूएसए से पुलिस कप्तान मनु महाराज को वाट्सएप पर जानकारी दी कि उसे पांच दिन पहले एक व्यक्ति ने इमीग्रेशन अफसर बनकर कॉल किया था और उन्हें फॉर्म भरने के दौरान जन्मतिथि में त्रुटि होने की बात कहनेकर डर के रूप में 600 डॉलर ठग। लिए।
संयोग से उसे स्वरूप की छायाप्रति मिल गई। उसने जब देखा तो कहीं गलती नहीं मिली। तकनीकी सहायता से उसे मालूम हुआ कि कॉल पटना से की गई थी। पुलिस ने एनआरआई का नाम नहीं खोला है। शिकायतकर्ता बेतिया का रहने वाला बताया जा रहा है।
नौकरी मांगने के बहाने के गए पुलिस अधिकारी

अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय सह अभियान) राकेश कुमार दुबे के नेतृत्व में पिपरा थानाध्यक्ष विकास कुमार और बुद्धा कॉलोनी थाने के दारोगा राजीव कुमार की टीम गठित की गई। कैलफॉर्निया की एक सॉफ्टवेयर कंपनी के माध्यम से पुलिस ने ऑल वॉयस टेक कम्यूनिकेशन का आइपी एड्रेस ट्रेस किया। इसके बाद विकास और राजीव वहाँ टेलीकॉलर की नौकरी मांगने के बहाने रेकी करने चले गए।
तीन दिन तक रेकी करने के बाद सोमवार की रात आशीष के दफ्तर पर धवा बोला। आशीष अपने चैंबर में शराब पीते रंगेहाथ दबोचा गया। कैलफॉर्निया की कंपनी द्वारा दी गई के आधार पर डोमेस्टिक एंड इंटरनेशनल कॉल सेंटर में आधी रात के बाद छापेमारी की गई। इस कॉल सेंटर का संचालक भागने में सफल रहा, लेकिन रवींद्र और विक्रांत पकड़ गए।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद और 25 लाख रुपये का लगाया जुर्माना

🔊 Listen to this उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद और 25 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *