Breaking News

ह्यूस्टन में मोदी और ट्रंप के साथ सेल्फी लेकर स्टार बना सात्विक

ह्यूस्टन में मोदी और ट्रंप के साथ सेल्फी लेकर स्टार बना सात्विक

RN NEWS CHHTTISGARH

ह्यूस्टन — विश्व के दो सबसे शक्तिशाली नेताओं डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने वाला सात्विक हेगड़े सोशल मीडिया इंटरनेट में स्टार बन गया है। एनआरजी स्टेडियम में रविवार को भारतीय प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की अगवानी करते हुये उन्हें ह्यूस्टन के हाउडी मोदी कार्यक्रम में मंच पर ले जा रहे थे। जहाँ भारतीय मूल के कई बच्चों ने उनका स्वागत किया वहीं सात्विक ने इस मौके पर दोनों नेताओं के साथ एक सेल्फी लेने की इच्छा जतायी।हालांकि पीएम मोदी आगे बढ़ गये थे लेकिन ट्रंप रूक गये इसके बाद मोदी भी रूके, और बच्चे ने दोनो नेताओं के साथ सेल्फी ली। सेल्फी लेने के बाद मोदी ने इस बच्चे की पीठ थपथपाई वहीं ट्रंप उससे हाथ मिलाकर आगे बढ़े।

कौन है सात्विक हेगड़े

सात्विक हेगड़े उत्तर कन्नड़ का निवासी है इनके पिताजी का नाम प्रभाकर हेगड़े और माँ का नाम मेधा हेगड़े है। सात्विक को योगा में ज्यादा दिलचस्पी है।

मोदी ने अपने ट्विटर पर किया बीडियो साझा

प्रधानमंत्री मोदी ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर खाते से इस घटना का एक वीडियो साझा किया जिसे अब तक लगभग एक लाख लाइक्स मिले हैं। मोदी ने ट्वीट में लिखा, “हाउडी मोदी का यादगार क्षण जब पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने युवाओं के एक समूह से मुलाकात की।
गौरतलब है कि ह्यूस्टन में रविवार को हुये ‘हाउडी मोदी’ आयोजन में 50,000 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकीयों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन की भव्यता का इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इसमें ट्रंप के अलावा कई कांग्रेस मैन, सीनेटर्स, ह्यूस्टन के मेयर समेत कई नेता भी शामिल हुये।

RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें

Website Design By Mytesta +91 8809666000