अंतागढ़ थानांतर्गत ग्राम एटेबालका में थ्रेशर मशीन में गिर जाने से युवक की मौत हो जाने को लेकर पुलिस ने थ्रेशर मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
RN NEWS CHHTTISGARH
17/12/19
कांकेर।अंतागढ़ थानांतर्गत ग्राम एटेबालका में थ्रेशर मशीन में गिर जाने से युवक की मौत हो जाने को लेकर पुलिस ने थ्रेशर मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। थ्रेशर मालिक द्वारा युवक को थ्रेशर के ऊपर चढ़ने से मना नहीं किया गया, जिसके चलते उसकी हादसे में मौत हो गई
ग्राम एटेबालका मेंं 14 दिसंबर को शंकर आंचला के कोठार में धान मिंजाई का काम थ्रेशर से चल रहा था। इसमें ट्रैक्टर थ्रेशर को फिट किया गया था। गांव का अनिल कुमार आंचला (27)पिता लखूराम थ्रेशर मशीन के ऊपर चढ़ गया और उसका दाहिना पैर मशीन के अंदर घुस गया। जिससे युवक की मौत मौके पर ही हो गई। पहले तो इसमें मर्ग कायम कर विवेचना के बाद किसान शंकर आंचला की लापरवाही मानी है कि उसने थ्रेशर के ऊपर चढऩे से युवक को क्यों मना नहीं किया। पुलिस ने शंकर आंचला के खिलाफ धारा 304 ए का मामला दर्ज कर लिया है।
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें