रानी सागर राधाकृष्ण हॉस्पिटल के सामने दो बाइक सवार आपस की जबरदस्त भिड़ंत तीन गम्भीर घायल यहां हुवा देर शाम हादसा बाइक चकनाचूर
RN NEWS CHHTTISGARH
22/12/2019
manharan Banjare Riposte
छत्तीसगढ़ ÷सारँगढ़ के रानीसागर स्थित राधा कृष्ण हॉस्पिटल के समीप दो बाइक की आपस मे जबरदस्त टक्कर की खबर है। जिसमे कुछ गम्भीर रूप से घायल हो गए। कुछ को मामूली चोट लगी है।
बताया जा रहा है दो बाइक सवार आमने सामने जबरदस्त तरीके से भिड़ंत हो गई। जिसमें हिच्छा निवासी अजय और दयाराम और गायदरहा निवासी सुनील की हालत गम्भीर बताई जा रही है। जिन्हें अस्पताल भेजा गया है। घटना की खबर लगते ही आस पास के लोग इकट्ठे हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी थी। फिलहाल घायलो को नजदीक के अस्पताल भेजा गया है। जहां से दो गम्भीर रूप से घ्यालो को रिफर करने के बात कही जा रही है।
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें