SC,ST, अधिकारी/कर्मचारियों एवं छत्तीसगढ़ शोसल जस्टिस लीगल सेल का पदोन्नति में आरक्षण को लेकर बैठक अग्रेशन भवन सूरजपुर में हुआ सम्पन्न
RN NEWS CHHATTISGARH
दिनांक 19-01-2020 मनहरण बंजारे की रिपोर्ट
SC,ST, अधिकारी/कर्मचारियों एवं छत्तीसगढ़ शोसल जस्टिस लीगल सेल का पदोन्नति में आरक्षण को लेकर बैठक अग्रेशन भवन सूरजपुर में हुआ सम्पन्न ..लगभग 100 अधिकारी/कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया मुख्य रूप से कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग,महिला बाल विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे। आने वाले समय मे सभी विभाग के SC,ST, अधिकारी /कर्मचारियों को इस मुहिम में जोड़ने और बैठक में लाने का प्रयास किया जायेगा। आज के इस बैठक में पदोन्नति में आरक्षण के लिए सूरजपुर से लगभग 50 अधिकारी/ कर्मचारियों से हाई कोर्ट बिलासपुर में हस्तक्षेप याचिका दायर करने के लिए नाम हस्ताक्षर कराकर फाईल को तैयार किया गया। तथा छत्तीसगढ़ शोसल जस्टिस लीगल शेल को पदोन्नति में आरक्षण के लिए हस्तक्षेप याचिका दायर करने के लिए लगभग 45500 का आर्थिक सहायता राशि सहयोग किया गया। इस अवसर पर जस्टिस लीगल सेल के श्री विनोद कोशले जी, अधिवक्ता श्री ललित जांगड़े जी, टी सी रत्नाकर सर जी ,डॉक्टर मोहन शेंडे सर जी,शैलेश कुर्रे ,सूरजपुर से खूंटे जी,पैंकरा जी,कवर जी, साहिस जी,आदेश कुमार रवि,शिव पैंकरा,पंकज,नूतन आदि उपस्थित थे।