Breaking News

जामिया में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में छात्रों के बीच पहुंचे अनुराग कश्यप कहा हम तब तक यहां जमे रहेंगे जब तक

जामिया में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में छात्रों के बीच पहुंचे अनुराग कश्यप कहा हम तब तक यहां जमे रहेंगे जब तक

 

RN NEWS CHHATTISGARH

14/02/2020

अनुराग कश्यप ने कहा कि जेल में मिलाया इस्लामिया जाकर उन्हें लगा कि वह जिंदा है

नई दिल्ली नागरिकता संशोधन कौन सी ए के खिलाफ जामिया में चल रहे प्रदर्शन में फिल्म कलाकार अनुराग कश्यप पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया अनुराग कश्यप ने कहा कि जामिया मिलाया  इस्लामिया फिर उन्हें लगा कि वह जिंदा है CAA के खिलाफ आगे रहने वाले फिल्म निर्देशक ने छात्रों को विश्वास दिलाया कि वाइज लंबी लड़ाई में उनके साथ खड़े हैं उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों से कहा मैं पहली बार आया हूं अगर हम 3 महीने की बात करें तो मुझे लगता था कि हम मर गए हैं लेकिन आज यह आकर मुझे लगा कि हम जिंदा हैं कश्यप ने कहा कि या लड़ाई संविधान देश और सभी चीजों को वापस पाने की है

जामिया की  छात्राओं का आरोप पुलिस ने प्राइवेट पार्टस पर मारी लात कपड़े फाड़े और गालियां दी

उन्होंने कहा यह बहुत गंदी लड़ाई है यह कल परसों या अगले चुनाव के साथ खत्म नहीं होगी लेकिन आरोप इसके लिए बहुत धीरज रखना होगा वह इंतजार कर रहे हैं कि क्या लोग सब कर घर चले जाएं इसलिए हमें धैर्य रखना होगा और अपने रुख पर कायम  रहना होगा गैंंगस ऑफ वासेपुर और देव डी  फिल्में बनाने वाले मुखर फिल्मकार अनुराग कश्यप शाहीन बाग सत्ता में बैठे लोग प्रदर्शनकारियों के हौसले पोस्ट होने का इंतजार कर रहे हैं

 गृह मंत्री अमित शाह बोले सबको शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है तो अनुराग कश्यप ने यू  कसा तंज

उन्होंने सरकार पर  निशाना साधते हुए कहा  हमें ध्यान रखना होगा और हम तब तक प्रदर्शन करेंगे जब तक आप नहीं आते और हमारे दिलों में मौजूद सारे सवालों के जवाब हमें तसल्ली होने तक नहीं देते हम आपकी हर बात नहीं मानेंगे जामिया के छात्र कथित पुलिस कार्रवाई के  मामलों के दूध में भी प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने आरोप लगाया कि 10 फरवरी को पुलिस कर्मियों ने उनके गुप्तांगों पर चोट पहुंचाई है छात्राओं के हिजाब  उतार दिया उनकी देशभक्ति पर सवाल खड़े किए और जब उन्हें 10 फरवरी को  सी ए ए तथा एनआरसी के खिलाफ संसद तक मार्च निकालने का प्रयास किया तो उनके साथ गाली-गलौज की गई

दिल्ली में ए पी की जीत के बाद अनुराग कश्यप ने किया Tweet बोले जब बिहार का हिंदू खतरे में है

कश्यप ने कहा कि उन्होंने ट्विटर हैडल बंद कर दिया था लेकिन दिसंबर में जब पुलिस ने जामिया परिषद में कथित तौर पर छात्रों पर कार्यवाही की तो वे फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लौट आए उन्होंने कहा मैंने सब कुछ छोड़ दिया था लेकिन जामिया में जो कुछ हुआ उसके बाद मेरा मन बदल गया मैंने एक लड़की का जो देखा और उससे मुझे ट्यूटर पर लौटने की हिम्मत आई जब मैं चुप नहीं रहूंगा कश्यप ने कहा कि जामिया में जो शुरुआत हुई थी वह देश में अनेक हिस्सों में पहुंच गई है

RN NEWS CHHATTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और टि्वटर पर फॉलो करें

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

16 साल के किशोर ने चचेरी बहन को बिस्तर से बांधकर किया  रेप

🔊 Listen to this  16 साल के👦 किशोर ने चचेरी बहन 👧को बिस्तर से बांधकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *