Breaking News

गंदा है पर धंधा है ये” की तर्ज पर कसनिया के एक मकान में संचालित हो रहा क्षेत्र का चर्चित मिनी शराब दुकानदारी

गंदा है पर धंधा है ये” की तर्ज पर कसनिया के एक मकान में संचालित हो रहा क्षेत्र का चर्चित मिनी शराब दुकानदारी

RN NEWS CHHATTISGARH

13/02/2020

कोरबा(कटघोरा):- कोचियां गिरी व अवैध शराब की बिक्री पर लगाम लगाने सरकार ने भले ही शराब दुकानों का संचालन अपने हाथों में ले लिया हो किंतु कटघोरा थानांतर्गत शासकीय देशी-अंग्रेजी शराब दुकान के अलावा ग्राम कसनिया में भी मुख्यमार्ग किनारे स्थित एक मकान में लंबे समय से क्षेत्र का चर्चित मिनी शराब दुकानदारी का संचालन होता चला आ रहा है।जहाँ देशी से लेकर अंग्रेजी में हर वैरायटी की मदिरा शराबप्रेमियों को सहज रूप से उपलब्ध हो जाएगी।बस उन्हें शासकीय शराब दुकान में निर्धारित कीमतों से 20 या 50 रूपए अधिक अदा करने होंगे।शासकीय शराब दुकानों के खुलने एवं बंद होने का समय निर्धारित है।लेकिन कटघोरा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में चर्चित उक्त मिनी शराब दुकानदारी में 24×07 सेवा का लाभ दिया जाता है।कटघोरा-पाली एनएच मुख्यमार्ग किनारे ग्राम कसनियां में निवासरत पुटरु महाराज नामक शख्स द्वारा इस कार्य को बड़े आराम से बेधड़क होकर खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है।जहाँ मार्ग में आवागमन करने वाले दोपहिया,चारपहिया सहित बड़े वाहन सवार इस सुलभ सेवा का लाभ लेकर अपना गला तर करते है।उक्त अवैध कार्य को अंजाम देने वाला पुटरु महाराज अपनी ऊँची पहुँच का हवाला देते हुए सेटिंग होने की बात कहते फिरता रहता है।जिस पर फिलहाल अभी तक किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नही हो पाना संदेहास्पद है।दूसरी ओर इस अवैध कार्य पर रोक लगाने हेतु नियुक्त प्रशासनिक अमला इस ओर कार्यवाही को लेकर शायद अपना मुंह फेर लिए है।या फिर सांठगांठ से यह धंधा चल रहा है।यदि पुलिस की बात करें तो अवैध शराब की धरपकड़ कार्यवाही एवं कालाबाजारी पर अंकुश लगाने यदाकदा पुलिस कार्यवाही तो जरूर करती है।लेकिन इस कार्य के संतुलन हेतु संचालित आबकारी अमला तो इस ओर से पूरी तरह अपनी आँखें मूंदे कुम्भकर्णीय निंद्रा में सो रहे है।जिसके कारण अब जिले के मुख्यमार्गों किनारे स्थित छोटे-छोटे होटलों सहित ढाबों में भी शराब परोसने का क्रम एक बार फिर प्रारंभ हो गया है।अवैध एवं सुचारू रूप से चल रहे इस तरह के कार्य से ही लगता है आबकारी विभाग का खर्च चलता है।और जब कभी कार्यवाही की नौबत आए भी तो सुनियोजित तरीके से कार्यवाही कर खानापूर्ति कर ली जाती है।तत्पश्चात फिर वही सेटिंग का खेल शुरू हो जाता है।जिससे पगार के अलावा बाहरी आय से इनका पाकिट खर्च निकलता रहे।फिलहाल मिनी शराब दुकानदारी संचालक के नाम से कटघोरा क्षेत्र में चर्चित पुटरु महाराज का शराब बिक्री कारोबार इन दिनों दिन दुनी-रात चौगुनी तरक्की पर है।आगे देखने वाली बात होगी कि पुलिस या आबकारी अमला मामले पर कब संज्ञान लेती है तथा क्या कार्यवाही करती है…?

rn news chhattisgarh जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और टि्वटर पर फॉलो करें

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एक ग्रामीण ने अपने रिश्तेदार को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा है

🔊 Listen to this एक ग्रामीण ने अपने रिश्तेदार को धारदार हथियार से मौत के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *