बिलासपुर रेलवे स्टेशन में फंसे झारखण्ड के 150 लोग, राज्य सरकार करेगी मदद
RN NEWS CHHATTISHGARH
25/03/20
रायपुर। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सभी सार्वजनिक जगह बंद करने के आदेश जारी कर दिए गये हैं। इस बीच बिलासपुर के रेलवे स्टेशन में झारखण्ड के लगभग 150 लोग फंसे हुए हैं, जो पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद होने के कारण रेलवे स्टेशन में रहने के लिए मजबूर हैं।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बिलासपुर में फंसे लोगों की मदद के लिए ट्वीट कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अपील की। इसके जवाब में सीएम भूपेश बघेल ने रीट्वीट करते हुए कहा है कि- ‘उनके भोजन आदि का इंतज़ाम कर दिया है। जब तक बिलासपुर में हैं उनका हम ध्यान रखेंगे। अधिकारी उन्हें झारखंड सीमा तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रहे हैं।
स्टेशन में फंसे लोगों ने बताया कि- ‘हम कल रात को 9:30 बजे स्टेशन में उतरे थे वहां से बस स्टैंड गये लेकिन बसें नहीं चल रही है इसलिए हमें वापस भेज दिया गया। सुबह कुछ लोग आये थे, जिन्होंने हमें नाश्ता दिया है कुछ देर में गाड़ी की व्यवस्था कर झारखण्ड छोड़ने का आश्वासन भी दिया गया है