बिलाईगढ़ ताला डाउन को लेकर गरीब परिवारों के लिए बढ़ाये कदम ग्राम सरधाभाठा 53 अधिकारी कर्मचारी ने 1 लाख रुपये की राशन सामग्री का किया सहयो
RN NEWS CHHATTISGARH
02/04/20
बिलाईगढ़: – जिले के ब्लॉक मुख्यालय ग्राम सरधाभाठा कोरोनावायरस से इन दिनों परसेन छत्तीसगढ़ सहित पूरा प्रदेश लाॅकडाउन के कारण उपजे आर्थिक तंगी से अधिकांशतः गरीब, मजदूर तबके के परिवार को परेशान कर रहा है।
प्रदेश के साथ-साथ ब्लाकक भी लाकडाउन हो चूके है और क्षेत्रों में धारा 144 लगी हुई है।
इस समय लोगों का घर से निकलना दूभर हो चूका है। ऐसी परिस्थितियों के समय में जो मजदूर वर्ग के लोग है, कोई भूखा नहीं सोएगा ऐसी हालत में दिहाड़ी मजदूर जो घर से बाहर नहीं निकल पा रहा है।
ऐसी विकट परिस्थितियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सरधाभाठा के कर्मचारियों द्वारा एक बड़ी पहल नजर आई।
जो ग्रामीणों की स्थिति का जायजा लेते दिन दुखित परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने की ठानी गाव के शिक्षित होनहार होते हुए सभी ग्रामीणों को जागरूक दिखाने सहयोग करने की बात कही सतत प्रयास करते आज 10 कर्मचारी ने मिलकर कर्मचारी संघ बनाने की सोची आखिरकार उन्हें सफलता दिलाई। प्राप्त हुआ।
बड़े हथियार लेना ग्रामीणों को राशन के पैकेट बनाकर गाँव के जरूरतमंद लोगों को किया गया है। 150 से अधिक परिवारों को राशन सामग्री वितरण किया।
वही पूरे क्षेत्र वाशियो को अपील करते हुए शांति का सन्देस देते हुए कहा कि लोग अपने घरों पर ही रहे, सुरक्षा को देखते दूरी बनाकर रहे, संकाय का उपयोग करे, खाने पीने की वस्तुएं को गर्म पानी से धो ले फिर उपयोग करे। स्वस्थ रहना।