कटहीपारा के वार्ड नंबर 19 एवं 20 के हितग्राहियों को दिया गया राशन
RN NEWS CHHATTISGARH
जांजगीर चांपा । जिला के जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत आयुर्वेद ग्राम पंचायत किकिरदा के कटही पारा वार्ड क्रमांक 19 एवं 20 के हितग्राहियों को राशन वितरण किया गया
गौरतलब है कि प्रदेश के अलावा देश एवं दुनिया के 200 से अधिक देशों में फैले वैश्विक महामारी कोरोनावायरस कोविड-19 के कारण केंद्र सरकार माननीय नरेंद्र मोदी के आदेश पर राज्य सरकार के द्वारा लाकडाउन के दौरान प्रदेश के सभी नागरिकों को एक साथ दो माह का चावल देने का निर्णय लिया गया है । इसी के तहत आज 1 अप्रैल बुधवार को ग्राम पंचायत की किकिरदा के कटही पारा वार्ड क्रमांक 19 एवं 20 के राशन कार्ड धारी हितग्राहियों को सेवा सहकारी समिति सोसाइटी के माध्यम से राशन वितरण किया गया ।
इसके साथ ही राशन लेने आने वाले लोगों के लिए एक दूसरे से दूरी बनाने के लिए चुना से घेरा लगाया गया था । सभी हितग्राहियों को साबुन से हाथ धोने के लिए व्यवस्था रखा गया था । बार बार हाथ धोने की सलाह दिया जा रहा था । मास्क का भी उपयोग करने के लिए बोला गया । कोरोना वायरस संक्रमण रोकने देशभर में लॉक डाउन करके धारा 144 लागू किया गया है । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर देश दुनिया में दहशत का माहौल बना हुआ है । हितग्राहियों को बेवजह घर से न निकलने की सलाह भी दिया गया ।