खरसिया के मांड नदी पूल के पास कोयले से भरी ट्रक ने गांव जाते हुए पिता पुत्र को टक्कर मार दी जिससे पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई
RN NEWS CHHATTISGARH
4/2/20
जिला रायगढ़। खरसिया के मांड नदी पूल के पास कोयले से भरी ट्रक ने गांव जाते हुए पिता पुत्र को टक्कर मार दी जिससे पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि डम्पर कोयले से लदी
थी। फिलहाल पुलिस ने डम्पर को जब्त कर लिया है घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक बगडेवा गांव के रहने वाला था और अपने पिता के साथ दूसरे गाँव जा रहा था। तभी एक डम्पर आई और मृतक गोकुल सिदार और उसके पिता साधराम को टक्कर मरते निकल गया