इस कठिन समय को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा वित्त, प्राचार्य व शिक्षकों को किया गया चावल व दाल का वितरण
आर.एन. न्यूज चैनल
03/04/20
सुनील कुमार पुरैना
1- कार्यकर्ता व शिक्षकों ने बच्चों को सोसल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए बच्चों के बीच चावल दाल वितरण किया
भटगाव। बिलाईगढ विकास खंड अंतरगत गाव जूनवानी में आज केंद्र सरकार द्वारा प्रदत्त, सरकारी प्राइमरी व मीडिल स्कुल के बच्चों को चावल व दाल का वितरण किया गया जिसमें मुख्य रूप से मीडिल व प्राईमरी स्कूल के गुरुगो, आँगनबाड़ी, व समस्त कार्यकर्ता ने बच्चों को सोसल डिस्टेंसीग का। पालन करते हुए बच्चों के बीच चावल दाल का वितरण किया गया
जिसमें मुख्य रूप से प्राईमरी स्कूल के प्रधान पाठक श्री श्याम लाल सरदार, देव चरण जायसवाल श्री मती ललिता भास्कर, मिडिल स्कूल से प्रधान पाठक श्री मोती लाल टंडन, सफाईकर्मी नंद लाल पुरैना आदि – विशेष सहयोग दिया