Breaking News

लॉकडाउन के कारण भूख की मार झेल रहे दर्जन भर परिवारों को चावल,दाल,आलू का किया गया सहयोग।

लॉकडाउन के कारण भूख की मार झेल रहे दर्जन भर परिवारों को चावल,दाल,आलू का किया गया सहयोग।

RN NEWS CHHATTISGARH

03/04/2020

सारंगढ: कोरोना वायरस जैसे महामारी के चलते पूरा विश्व आज परेशान है। जिसकी मार गरीब तप के मजदूर लोगो को झेलना पढ रहा है यू कहे कि गरीबी स्तर की जीवन यापन करने वाले असहाय व्यक्तियो की दिन रात कैसे कट रहे है वही उनकी स्थिति को बखूबी समझ पाएंगे रोज रोजी मजदूरी करके अपनी जीवन जैसे तैसे करके जीवन यापन करते है।

लेकिन लॉकडाउनवाल के चलते देश भर में लाखों हजारो परिवारों को इसकी मार झेलना पढ़ रहा है।जिसकी ताजा उदाहरण सारंगढ की ग्राम कौवाताल में आपको देखने को मिल जाएगा यहां ऐसे परिवार की व्यक्ति उपस्थित है जिसकी परिवार में कमाऊ व्यक्ति एक है

जिसके पीछे में 5,6 संख्या जीवित है,एक दिन सुबह काम करेंगे तो शाम को घर की चूल्हा जलेगा तो आप सोचो आज सप्ताह भर से कैसे करके जीवन यापन कर रहे महामारी को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया जिसके चलते गरीब लोग अपने घर से बाहर कार्य करने के लिए नहीं निकल पा रहे हैं जिससे उन्हें खाने-पीने के लिए परेशानी हो रहा है। इस सबको देखते हुए श्रीमती शशीप्रभा ओमसागर रौतिया द्वारा अपने ग्राम पंचायत कौवाताल तहसील सारंगढ़ जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में राशन सामग्री वितरण करते हुए आगे आये है

जहाँ भूख से तपती परिवारों को चावल, दाल, आलू,प्याज खाने की सामग्री वितरण किया गया। उनका कहना है कि अपने ग्राम पंचायत में कोई भी आदमी भूखा ना रहे और उनका यह भी कहना है कि किसी भी गरीब को अगर और राशन सामग्री की जरूरत पड़ेगा तो उन्हें बिल्कुल बताएं हम फिर उनके लिए राशन सामग्री के साथ आगे आएंगे आगे इस बात की प्रशंसा हो रही है श्रीमती शशिप्रभा ओमसागर रौतिया असहाय,परेशान परिवारों को

राशन सामग्री वितरण करते वक्त शासन के चलाये जा रहे है। लॉकडाउन जनता कर्फ़्यू का भी पालन करते हुए आने ध्यान में एक-एक मीटर की डिशटेन्स करते हुए वितरण किया गया जिससे शासन,प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस जैसे महामारी के रोकथाम के लिए

चलाए गए सराहनीय पहल का भी पालन करते हुए राशन सामग्री वितरण किया इन सब को देखकर ग्राम पंचायत के लोगों ने बहुत ही सराहनीय कार्य कह कर श्रीमती को आशीर्वाद के साथ धन्यवाद ज्ञापित किये।

RN NEWS CHHATTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर लाइक करें टि्वटर पर फॉलो करें

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एक ग्रामीण ने अपने रिश्तेदार को धारदार हथियार से मौत के घाट उतारा है

🔊 Listen to this एक ग्रामीण ने अपने रिश्तेदार को धारदार हथियार से मौत के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *