सोशल डिस्टेंसिंग का उलटना मामला को लेकर सक्रीय हुआ नगर पंचायत प्रशासन अमला और जनप्रतिनिधिगण ,,, राशन दुकान, बैंक पहुंचने वालों को दिशा-निर्देशों का पालन करने की समझदारी और अपील
आर.एन. न्यूज चैनल
कोरबा(पाली):- देशभर में चल रहे कोरोना वायरस के घातक मसले को लेकर इससे बचाव के लिए सरकार द्वारा लागू धारा 144 एवं लॉकडाउन का पालन वैसे तो सभी कर रहे है लेकिन सोशल डिस्टेंस को लेकर चूक हो रहा है।जिले के पाली नगर सीमा में संचालित राशन दुकान एवं बैंकों में भी यही चूक देखने को मिला जिसे नगर पंचायत प्रशासन अमला एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लाते हुए उक्त आवश्यक सेवा वाले स्थानों पर जाकर उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाईस एवं अपील की गई।
ज्ञात हो कि विश्वव्यापी कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु गत 25 मार्च से 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन पुरे भारत में किया गया है।इस बीच लोगों द्वारा सरकारी खाद्यान्न दुकान में राशन लेने की आधापाधी एवं सरकार द्वारा जनधन खाते में डाले जाने वाली राशि आहरण को लेकर बैंकों के बाहर भीड़ लगने लगी है।यही हाल पाली नगर में भी निर्मित होने लगी थी जहाँ बैंकों से राशि आहरण करने एवं सोसायटी से राशन लेने मारामारी के बीच धारा 144 एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन होने की स्थिति को नगर पंचायत अमला एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए और उक्त स्थानों पर पहुँचकर उपस्थित लोगों को उक्त विषय पर कतारबद्ध तरीके एवं दुरी बनाकर कार्य करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा घरों से अनावश्यक बाहर नही निकलने, अतिआवश्यक तौर पर घर से बाहर निकलने के
के दौरान आवेदन करने, हाथ धोने के लिएनेटाइजर का उपयोग करने की समझाईस देते हुए अपील की गई.दूसरी ओर कटघोरा में कोरोना के मोड़ मामले को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सतर्कता और सुरक्षा को लेकर बरती जा रही एहतियात की दिशा के प्रणे नगर की सड़कों, गली मोहल्लों, धार्मिक स्थल सभी जगह से सेनेटाइज करने की तैयारी भी की जा रही है।और प्रशासन के निर्देशानुसार लॉकडाउन के बदले में भी सख्ती बरती जा रही है। .साथ ही साथ पुलिस की टीम नगर के साथ आसपास ग्रामीण क्षेत्रों का लगातार पेट्रोलिंग कर रही है और नियमों का उल्लंघन करने वालो पर कठोर कार्यवाही किए जाने की हिदायद दी गई है।