कोरोना वायरस के संक्रमण से जुझ रही है ये खतरनाक बीमारी लोगों में फैलती ही जा रही है
भारत में यह स्थिति भयावह नजर आ रही है यह खतरनाक बीमारी मेपर होने की संख्या 8400 के पार चली गई है
आर.एन. न्यूज चैनल
2020/12/04
जिसको देखते हुए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पुरे भारत में 21 दिन का लोकडाउन लगा दिया जो आज से 2 दिन बाद समाप्त हो रहा है लेकिन संक्रमण रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है।
ये खतरनाक बीमारी दुनिया में फैलने वाली ऐसी महामारी है जिसमें विश्व के कयी देश त्रस्त है दुनिया इस बिमारी से पुरी तरह से तबाह हो गयी है जहां तक आ चार्ट की बात कहो तो इस बिमारी से विश्व में सबसे सस्ता व्यक्ति 1817960 है। पार जा चूका है। जिसमें मरने वालों की संख्या 112370 तक पहुंच गई है। वहीं राहत की बात कहें तो इस बिमारी से निजात 416127 को मिली है।
इसी तरह भारत में भी यह महामारी तेजी से लोगों को अपने जद मे लेता हुआ नजर आ रहा है यह महामारी तेजी से लोगों में फैलती ही जा रही है वहीं भारत में इस बिमारी से सतर्क लोगों की आ चार्ट में नजर डालें तो इसकी संख्या 8440 / पार चला गया है जिसमें मरने वालों की संख्या 273 तक पहुंच गई है। जिसमें से 765 लोगों की रिकवरी की जा चुकी हैं। जिसमें माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पुरे भारत में 21 दिन की लोकदाउंट की घोषणा की थी जो 14 अप्रैल को समाप्त हो रही है लेकिन संक्रमण रूकने का नाम ही नहीं ले रही है यह खतरनाक बीमारी लोगों में फैलती ही जा रही है।
वहाँ देखने बाकि होगा कि केंद्र सरकार इस महामारी के समय में लोकडाउन को आगे बढ़ाने के लिए विचार करती है ये तो लोकडाउन खत्म होने के बाद पता चलेगा।