छत्तीसगढ़ के बड़ी खबर एक ही परिवार के 3 लोगों की निर्मम हत्या आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
RN NEWS CHHATTISGARH
बलौदा बाजार ÷ जिले के थाना पलारी क्षेत्र के छेरकाडीह गांव के एक सनसनी वारदात सामने आई है शनिवार रात को आरोपी ने एक ही परिवार के 3 लोगों की महत्तम हत्या कर दी है आरोपी ने बड़े ही ममता से बेटे समय माता पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है आरोपी ने देर रात घटना को अंजाम दिया है नागदोन के दौरान पलारी थाने के शहर
काजी गांव में सनसनी फेस वारदात को अंजाम दिया गया है जानकारी के अनुसार घटना को टंगिया से अंजाम दिया गया है मृतक दंपत्ति का नाम यशवंत साहू महेश्वरी साहू और उनका पुत्र देवेंद्र साहू बताया जा रहा है घटनास्थल पर जिले के एसपी प्रयास ठाकुर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया घटनास्थल की जांच के लिए फोरेंसिक एकसपर्ट और डॉग स्वाएड की मदद ली जा रही है साथ ही घर को पूरी तरह सील कर दिया गया है नृत्य की नाबालिग बेटी और दादी कि दूसरे के मकान में सोने गई थी इसलिए जान बच गई पुलिस चोरी लूट पुरानी रंजिश प्रेम प्रसंग जैसे मामले को लेकर जांच कर रही है