Breaking News

बाबा साहब डाँक्टर  भीमराव अम्बेडकर  जी की 129 वी जयंती मनाई गई। 

Reports Sunil kumara purina

बाबा साहब डाँक्टर  भीमराव अम्बेडकर  जी की 129 वी जयंती मनाई गई। 

RN NEWS CHHATTISHGARH 

14/04/2020 

 

जनपद   पंचायत सारंगढ़ में   बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थापना समिति सारंगढ़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर बाबा साहब की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किया 

 

रायगढ़ , सारंगढ । भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व सूर्य प्रज्ञा भारत रत्न महान क्रांतिकारी लोकतंत्र के जनक मसीहा देश के परमपूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 129 वीं जयंती के अवसर पर आज  जनपद   पंचायत सारंगढ़ में   बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थापना समिति सारंगढ़ द्वारा स्थापित धातुनिर्मित आदम कद प्रतिमा स्थल का साफ सफाई कर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर बाबा साहब की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किया

 

प्रातः 7 बजे लाक डाउन के अन्तर्गत सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन करते हुए बाबा साहब जयंती पर नमन किये इस अवसर पर  साथी वीरेन्द्र जोल्हे प्रांतीय महासचिव छग क्रांतिकारी शिक्षक प एलबी संघ बी संचालक सदस्य बाबा साहब प्रतिमा स्थापना समिति सारंगढ़ एवम् श्री विमल कुमार अजगलेे वेतन केंद्र प्रभारी सारंगढ़ कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष सारंगढ़ छग क्रांतिकारी शिक्षक प एलबी संघ छग एवम् संचालक सदस्य बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थापना समिति सारंगढ़ ।


जयंती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने में युवा संवेदनशील एस डी ओ पी श्री जितेंद्र कुमार खुटे जी एवम् युवा संवेदनशील मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज प सारंगढ़ श्री अभिषेक बनर्जी जी को सद्भावना के लिए प्रतिमा स्थापना समिति सारंगढ़ ने साधुवाद दिया।

देश प्रदेश वासियों समस्त अधिकारी कर्मचारियों शिक्षकों को बाबा साहब की जयंती की हार्दिक बधाई  दी।

RN NEWS CHHATTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर लाइक करें टि्वटर पर फॉलो करें

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कोरोना  महामारी एसी आई है की दुनिया के लोगों को साफ सफाई की एसी ग्यान दे रही है व सोशल डिस्टेनशन का पालन करना भी सीखा रही हैं 

🔊 Listen to this कोरोना महामारी एसी आई है की दुनिया के लोगों को साफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *