बाबा साहब डाँक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की 129 वी जयंती मनाई गई।
RN NEWS CHHATTISHGARH
14/04/2020
जनपद पंचायत सारंगढ़ में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थापना समिति सारंगढ़ द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर बाबा साहब की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किया
रायगढ़ , सारंगढ । भारतीय संविधान निर्माता बोधिसत्व सूर्य प्रज्ञा भारत रत्न महान क्रांतिकारी लोकतंत्र के जनक मसीहा देश के परमपूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की 129 वीं जयंती के अवसर पर आज जनपद पंचायत सारंगढ़ में बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थापना समिति सारंगढ़ द्वारा स्थापित धातुनिर्मित आदम कद प्रतिमा स्थल का साफ सफाई कर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर बाबा साहब की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किया
प्रातः 7 बजे लाक डाउन के अन्तर्गत सोशल डिस्टेंस का पूरा पालन करते हुए बाबा साहब जयंती पर नमन किये इस अवसर पर साथी वीरेन्द्र जोल्हे प्रांतीय महासचिव छग क्रांतिकारी शिक्षक प एलबी संघ बी संचालक सदस्य बाबा साहब प्रतिमा स्थापना समिति सारंगढ़ एवम् श्री विमल कुमार अजगलेे वेतन केंद्र प्रभारी सारंगढ़ कार्यकारी ब्लाक अध्यक्ष सारंगढ़ छग क्रांतिकारी शिक्षक प एलबी संघ छग एवम् संचालक सदस्य बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा स्थापना समिति सारंगढ़ ।
जयंती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने में युवा संवेदनशील एस डी ओ पी श्री जितेंद्र कुमार खुटे जी एवम् युवा संवेदनशील मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज प सारंगढ़ श्री अभिषेक बनर्जी जी को सद्भावना के लिए प्रतिमा स्थापना समिति सारंगढ़ ने साधुवाद दिया।
देश प्रदेश वासियों समस्त अधिकारी कर्मचारियों शिक्षकों को बाबा साहब की जयंती की हार्दिक बधाई दी।