Breaking News

बोकारो के कोरोना हॉटस्पॉट गांवों पर ड्रोन कैमरे की नजर, चिकित्सकों की रिपोर्ट नेगेटिव!

बोकारो के कोरोना हॉटस्पॉट गांवों पर ड्रोन कैमरे की नजर, चिकित्सकों की रिपोर्ट नेगेटिव

RN NEWS CHHATTISHGARH 

15/04/20

 

बोकारो । झारखंड के बोकारो जिले में कोरोना के संक्रमण को रोकने और संक्रमित मरीजों की तलाश कर उनका इलाज करने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है। बोकारो के दोनों कोरोना हॉटस्पॉट गांव साड़म और तेलो पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। तेलो में पांच तो साड़म में चार कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। हालांकि एक की मृत्यु हो चुकी है। राहत की बात यह है कि मृतक का इलाज करने वाले चिकित्सकों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव है।

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गोमिया के साड़म चटनियाबागी गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में लोगों की गतिविधियों पर नजर ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी से रखी जा रही है।

इसके लिए यहां ड्रोन के अलावा 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चटनियाबागी गांव के लोगों से सहयोग नहीं मिलने की वजह से प्रशासन ने यह कदम उठाया है। बताते चले कि गोमिया प्रखंड के पूर्वी साड़म क्षेत्र के चटनियाबागी गांव में कोरोना पॉजिटिव की संख्याबढ़ती जा रही है। अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या चार हो गई है। इसमें से एक वृद्ध की मौत पहले ही हो चुकी है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों के ट्रैवल हिस्ट्री छिपाने से प्रशासन की परेशानी कम नहीं हो रही है। क्षेत्र में संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा को देखते हुए आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन की ओर से छठे दिन भी पूरी तरह से बंदी रही। प्रशासन ने संक्रमित क्षेत्र को केंद्र मानकर तीन किलोमीटर तक पूरी तरह से सील कर दिया है। एहतियात के तौर पर जगह-जगह पुलिस की तैनाती कर दी गई है। गांव टोलों में भी पुलिस की गश्ती कर रही है।

बोकारो जेनरल अस्पताल के अधिकांश चिकित्सकों का रिपोर्ट निगेटिव

बोकारो में कोरोना का संक्रमण बढ़ा रहा है या नियंत्रित हो चुका है। यह उन मजदूरों की जांच के रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। जिसमें बेरमो अनुमंडल गोमिया, बेरमो, पेटरवार कसमार प्रखंड के मजदूर शामिल हैंं। चूंकि ये मजदूर उस वाहन में एक साथ सफर करके आए हैं जिसमें साड़म का भी संक्रमित मजदूर शामिल था। मजदूर स्वयं को पॉजिटिव हुआ ही, उसके साथ उसका ड्राइवर भाई व पिता भी संक्रमित हो चुके हैं। जिला स्वास्थ्य विभाग इन मजदूरों का सैंपल कलेक्ट करेगा। हालांकि मंगलवार को कोई भी रिपोर्ट पॉैजिटिव नहीं हुआ है।

मंगलवार को देर शाम रिम्स प्रशासन ने बोकारो के जिन 58 सैंपल का रिपोर्ट दिया है। इनमें से अधिकांश चिकित्सकों व कर्मचारियों का रिपोर्ट निगेटिव हो चुका है। इसके पहले अस्पताज के प्रमुख 7 चिकित्सकों का रिपोर्ट निगेटिव आ चुका था। विदित हो कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की माैत के बाद संक्रमण को लेकर अस्पताल के चिकित्सक और चिकित्साकर्मी दहशतजदा थे। इसलिए कि इलाज शुरू करने से पहले किसी को पता नहीं था कि वह कोरोना पॉजिटिव है। विदित हो कि बोकारो से अब तक 258 सैंपल जांच के लिए भेजा गया। इसमें से 193 की रिपोर्ट आ चुकी है। 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है जबकि 184 की रिपोर्ट निगेटिव रही है। शेष रिपोर्ट कल बुधवार को आने की संभावना है। पूरी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि बोकारो में कोरोना किस स्टेज में है। यदि जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में वृद्धि होती है तो सामुदायिक प्रसार की संभावना बढ़ेगी। यदि सभी रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाते हैं तो जिला प्रशासन के लिए राहत की बात होगी। अब तक जो भी मरीज मिले हैं। इनमें से तेलो के पांच व चंद्रपुरा के 4 लोग शामिल हैं। रिपोर्ट आने की पुष्टि जिले के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने की है।

 

RN NEWS CHHATTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर लाइक करें टि्वटर पर फॉलो करें

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

मंदिर निर्माण को हुआ भूमि पूजन

🔊 Listen to this मंदिर निर्माण को हुआ भूमि पूजन RN NEWS CHHATTISHGARH 31/01/20 बोकारो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *