सरपंच व पंच गण ने गांव को किया सेनेटाईज।
RN NEWS CHHATTISHGARH
18/04/20
भटगाव।÷जुनवानी इस समय कोरोना वायरस के संक्रमण से पुरा विश्व जुझ रहा है इसी तरह भारत में भी यह महामारी तेजी से लोगों को अपने जद मे लेता हुआ नजर आ रहा है वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा में कई मामले सामने आ चुके है। व इस वायरस की संक्रमण को रोकथाम के पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग व शासन द्वारा हर संभव प्रयास जारी है। मालूम हो कि केंद्र सरकार द्वारा लोकडाउन का पालन सख्ती से लोगों को कराने के निर्देश जारी किया गया है। इसी तरह बिलाईगढ विकास खण्ड अन्तर्गत आने वाले गांव जुनवानी में आज सरपंच व पंच गण ने संयुक्त रूप से गांव को सेनेटाईज किया गया व लोगों के बिच सोशल डिस्टेनशन का पालन करने, बिना वजह घर से ना निकलने व मास्क का उपयोग करने की लोगों को सलाह दीया गया।