400 कि. मी.सायकल से पति पत्नी नन्हा बच्चा पहुंचे छत्तीसगढ़
RN NEWS CHHATTISGARH
20/04/2020
जिला जांजगीर चांपा डभरा थाना के समीप ग्राम सपोश के एक मजदूर परिवार इट भट्ठे कि मजदूरी करने ओड़ीसा केउझर गए मजदूर देश घेरा बंदी में फसे हुए थे मजदूरी की लाचारी से जुझ रहे परिवार घर आने को कोई साधन नहीं मिला तो भागीरथी टंडन मजदूरी करके कमाया हुआ पैसा से नया सायकल खरीदा अपने पत्नी मीना टंडन ,7 महीने का नन्हा सा बच्चा लेकर 16 अप्रैल सुबह 4 बजे ओड़ीसा से निकल पड़े ना खाने क कुछ ना रहने का ठिकाना सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक सायकल से पलायन करना 400 कि. मी.की दूरी तय करते पहुंचे लाथनला चंद्रपुर पहुंचे वहां
पदस्ता पुलिस कर्मी उसे सारंगढ़ भेज दिए सरकारी अस्पताल में चेकअप के बाद उनका रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें डॉक्टर की सलाह से 1 महीना घर में ही रहने की सलाह दी माननीय एस. डी. एम.महोदय जी को पत्रकार जीतू जोल्हे ,योगेश कुर्रे मुकेश जोहले ,राजेश जी के द्वारा आवगत कराया गया एस डी एम जी की निर्देश से सारंगढ़ नयाब तहसीलदार जी ने तुरन्त सारंगढ़ थाना पहुंच कर विषय को समझे और तुरन्त थाना प्रभारी सिंघम की टीम की सहयोग से खाना खिलाया उन्हें सही सलामत घर पहुंचाने की ब्यवस्था की गई।
RN NEWS CHHATTISGARH जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें