मुख्यमंत्री ने कहा छात्रों को 12वीं के प्रमाण पत्र के साथ मिले आईटीआई का भी प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री द्वारा व्यवसायिक पाठ्यक्रम वाले छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करने की बड़ी पहल
RN NEWS CHHATTISGARH
20/04/2020
छत्तीसगढ़ रायपुर 20 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रोजगारोन्मुखी शिका बढ़ावा देने के लिए आईटीआई तथा हायर सेकेंडरी स्कूल में मान्यवर कर कक्षा 11वीं 12वीं में व्यााावसायिक शिक्षा की व्यवस्था की जाए ताकि छात्र को कक्षा 12वीं में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में प्रमाण पत्र के साथ आईटीआई का प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो सके जिससे 12वीं उत्तरण करने के उपरांत उन्हें रोजगार मिलने में आसानी हो।
मुख्यमंत्री ने इस दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए छत्तीसगढ़ की स्कूलों में कक्षा 11वीं 12वीं के विद्यार्थियों के लिए आईटीआई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के समन्वय से व्यााावसायिक शिक्षा पाठ्यक्रम की पढ़ाई हेतु योजना तैयार करने का निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग दिए हैं
श्री बघेल ने इसके लिए दोनों विभागों को संयुक्त रूप से योजना तैयार कर जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। श्री बघेल ने कहा कि आईटीआई के समन्वय से स्कूलों में व्यााावसायिक पाठ्यक्रम की पढ़ाई होने से व्यवसायिक
पाठ्यक्रम वाले विद्यार्थियों में उनके द्वारा चुने गए ट्रेन में उच्च कोटि के कौशल का विकास हो सकेगा और उन्हें काम मिलने में आसानी होगी मुख्यमंत्री ने इस कार्य योजनाओं के संबंध में दोनों विभागों को मार्ग दर्शनीय निर्देश भी जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री ने जारी निर्देश में कहा है कि शिक्षा के व्यवसायीकरण वोकेशनेलाइजेशन करने की बात देश में लंबे समय से की जा रही है व्यवसायिक शिक्षा को पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया है किंतु अभी तक अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं किए जा सके हैं वर्ष की औपचारिक शिक्षा पूर्ण करने के बाद भी छात्रों को रोजगार प्राप्त नहीं हो पाता इसका मुख्य कारण सालाओ में वर्कशॉप एवं कुशल प्रशिक्षण ओं का अभाव है छत्तीसगढ़ में रोजगारोन्मुखी शिक्षा को को बढ़ावा देने के लिए आईटीआई तथा हायर सेकेंडरी स्कूल में समन्वय स्थापित करने करके कक्षा 10वीं 12वीं में व्यवसायिक शिक्षा की व्यवस्था करना आवश्यक प्रतीत होता है।
मुख्यमंत्री के निर्देश ने कहा है कि या विवश इस प्रकार की जानी चाहिए इससे शिक्षा 11वीं 12वीं मे पढ़ने वाले विद्यार्थी उच्च कोशिका कौशल विकास किया जा सके और उन्हें कक्षा बारहवीं के छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के प्रमाण पत्र के साथ आईटीआई का प्रमाण पत्र भी प्राप्त हो सके जिसे 12वीं उत्तीर्ण करने के उपरांत उन्हें रोजगार मिलने में आसानी हो इसके साथ ही राज्य शासन के नियमों में ऐसा प्रधान भी किए जाना चाहिए जिससे राज्य सरकार को सामग्री प्रदान करने वाली होमो तथा राज्य सरकार के निर्माण कार्यों के ठेकेदारों के लिए 12वीं कक्षा उत्तीर्ण आवा आईटीआई प्रमाण पत्र प्राप्त विद्यार्थियों को 6 माह की इंटरशिप करना अनिवार्य हो।
श्री बघेल ने कहा हैं कि जिन विकास खंडो में आईटीआई तथा हाई सेकेंडरी स्कूल हो वहां आगामी शैक्षणिक सत्र से समन्वित कोर्स प्रारंभ किया जाएं। स्कूल शिक्षा विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में युक्त रूप से एक योजना बनाकर 10 दिनों के भीतर प्रस्तुत किए जाए
RN NEWS CHHATTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें