J&K: 5 जिलों में 2जी इंटरनेट, घाटी में लैंडलाइन सेवा चालू…. सोमवार से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज
RN NEWS CHHTTISGARH
नईदिल्ली 17 अगस्त 2019। जम्मू-कश्मीर में लगाए गए प्रतिबंध को चरणबद्ध तरीके से हटाना शुरू कर दिया है। शनिवार से कई इलाकों में 2जी इंटरनेट सेवा शुरू कर दी गई है। वहीं एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी के 17 एक्सचेंज में लैंडलाइन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। जम्मू के अलावा साम्बा, कठुआ, उधमपुर में टू जी स्पीड के साथ इंटरनेट सेवाएं शुरू की गई हैं। राजौरी क्षेत्र में भी प्रतिबंधों में ढील दी गई है। राजौरी में धारा 144 के तहत रात नौ से सुबह पांच तक ही सीमित रहेगा. इस संबंध में राजौरी के डीएम ने आदेश भी जारी किया है।
कश्मीर घाटी के 17 एक्सचेंज में लैंडलाइन सेवाएं शनिवार को बहाल कर दी गईं। अधिकारियों ने बताया कि 100 से अधिक टेलीफोन एक्सचेंज में से 17 को बहाल कर दिया गया। ये एक्सचेंज अधिकतर सिविल लाइन्स क्षेत्र, छावनी क्षेत्र, श्रीनगर जिले के हवाई अड्डे के पास है। मध्य कश्मीर में बडगाम, सोनमर्ग और मनिगम में लैंडलाइन सेवाएं बहाल की गई हैं। उत्तर कश्मीर में गुरेज, तंगमार्ग, उरी केरन करनाह और तंगधार इलाकों में सेवाएं बहाल हुई हैं। वहीं दक्षिण कश्मीर में काजीगुंड और पहलगाम इलाकों में सेवाएं बहाल की गई हैं। केन्द्र सरकार के जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधान हटाने के बाद पांच अगस्त से ही यहां मोबाइल फोन और लैंडलाइन सेवाओं सहित टेलीफोन सेवाएं स्थगित कर दी गई थीं।
कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर 5 जिलों में अब भी पाबंदियां लगाई गई हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य सचिव सुब्रमण्यम ने कहा कि कश्मीर घाटी में शनिवार को टेलिकॉम सेवाओं को बहाल कर दिया जाएगा। इसके अलावा सोमवार से कश्मीर के स्कूल-कॉलेज भी खोल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 22 में से 12 जिलों में हालात पूरी तरह से सामान्य हैं। इसके अलावा पांच जिलों में एहतियात के तौर पर आंशिक रूप से पाबंदी लगाई गई है।
RN NEWS CHHTTISGARH से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर फालो करें