तमनार: देवगढ़ उपसरपंच (एसबीआई कीयोस्क संचालक) पर लगे सारे आरोप निराधार
आर.एन. न्यूज चैनल
21/04/2020
SBI कियोस्क शाखा संचालक ग्राम देवगढ़ को ग्राहक के खाते से 1500 रा की हेराफेरी की बात कही गई थी, जो की उक्त मामला उसके पास ही नहीं था। यह मामला हाँ बैंक के भुगतान के पास के द्वारा था जहाँ ट्रेंज़ैक्शन फेल होने के बावजूद ग्राहक का रक्म उसके खाने से कट गया था, जिसे बैंकिंग भाषा में सर्वर का समस्या कहा जाता है जिसकी शिकायत भुगतान निकट के संचालक द्वारा हाँ बैंक के संबंधित आदेश द्वारा की जाती है। । जाता है। गया था और उच्च अधिकारी द्वारा सर्वर समस्या बताकर पैसा कुछ दिनो में रीफ़ंड होने की बात कही गई थी। जिसके अनुसार 26/04/2020 को कटा हुआ रक्म ग्राहक के खाते में वापस जमा हो गया है। इस प्रकार उपरोक्त उपरोक्त से यह पता चलता है कि एसबीआई किऑस्क शाखा संचालक ग्राम देवगढ़ जो की उपसरपंच भी हैं, उन पर लगे हुए सभी आरोप गलत हैं।
एन समाचार आर से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए फेसबुक पर लाइक करें ट्विटर पर फॉलो करें